अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर पुलिस एसोसिएशन, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन और पुलिस के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ 12 फरवरी से आंदोलन कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में राज्य भर में काला बिल्ला लगाकर पुलिसकर्मियों ने आंदोलन का समर्थन किया और काम करते हुए नजर आए।
पुलिसकर्मी 20 फरवरी को करेंगे सामूहिक उपवास
जानकारी के मुताबिक, इसी आंदोलन के दूसरे चरण में पूरे राज्य भर में 20 फरवरी को सामूहिक उपवास में रहने का फैसला लिया गया है। राज्य भर के अलग-अलग जिलों में पुलिसकर्मी अपनी मांगों को लेकर उपवास में रहेंगे तो वही राजधानी रांची स्थित पुलिस मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय सामूहिक उपवास के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
Also Read: बुलंदशहर: कांस्टेबल अंकित ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर दे दी जान, मचा हड़कंप
सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में तीनों संगठन के लोग मौजूद रहेंगेॉ। आंदोलन के दौरान अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस मुख्यालय के समक्ष सभी पुलिसकर्मी दिखाई देंगे। लेकिन अगर सरकार फिर भी नहीं मानती है तो आंदोलन के तीसरे चरण में 28 फरवरी से 4 मार्च तक सामूहिक अवकाश पर जाने की रणनीति तैयार की गई है।
Also Read: कानपुर: सड़क हादसे के दौरान 2 ट्रकों के बीच फंसी IPS के माता-पिता की कार, परिवार के 4 सदस्यों की मौत
ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आगे झारखंड पुलिस की सात सूत्रीय मांग और आंदोलन पर झारखंड सरकार का क्या रूख रहता है? सरकार उनकी मांगें मानती हैं या उन्हें 28 फरवरी से 4 मार्च तक अवकाश पर रहेंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )