झांसी: पहले पड़ा दिल का दौरा और फिर हुआ ब्रेन हेमरेज, दारोगा के पास इलाज के लिए नहीं बचे रूपये तो साथी पुलिसकर्मियों ने मदद को बढ़ाया हाथ

एक बार फिर उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों की एकता सामने आई है. दरअसल, झांसी (Jhansi) कोतवाली में पोस्टेड एक दारोगा के ऊपर जब विपरीत परिस्थिति आई तो उसे आर्थिक मदद की जरूरत पड़ी. ये बात सामने आने के बाद से पूरे यूपी से पुलिसकर्मियों से उनकी मदद को हाथ बढ़ाए हैं. जिसकी जितनी सामर्थ्य है, उसी हिसाब से लोग दारोगा की मदद कर रहे हैं.


झाँसी जिले के पुलिसकर्मी आये सामने

जानकारी के मुताबिक, झांसी (Jhansi) कोतवाली में पोस्टेड दारोगा संजीव जादौन को कुछ समय पहले दिल का दौरा पड़ा था. जैसे-तैसे वो इससे उबरे अब उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया. आर्थिक स्थिति सही नहीं न होने की वजह से वह अपना इलाज कराने में असमर्थ हैं. उन्हें इस समय ग्वालियर से दिल्ली रेफर कर दिया. ऐसे में दरोगा काफी परेशान थे.


Also Read : मासूम के लिए मसीहा बनी UP Police, सिपाहियों ने बचाई नवजात बच्ची की जान


ये बात सामने आने के बाद से जिले के पुलिसकर्मियों ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. सभी थानों के थानेदार ने मिलकर दारोगा की मदद के लिए उनके खाते में अपनी सामर्थ्य के अनुसार पैसे भेज रहे हैं, जिससे उनके इलाज में मदद हो सके.


Also Read: यूपी: शादी के तुरंत बाद वर्दी पहन पासिंग आउट परेड में पहुंचा नया नवेला जोड़ा, CM ने किया SI पति को सम्मानित तो भावुक हुईं दारोगा पत्नी


मां के इलाज को बेच चुके हैं जमीन

करीबियों के मुताबिक, कुछ समय दारोगा की मां एक हादसे का शिकार हो गयीं थीं. जिनका इलाज कराते-कराते दारोगा ने अपनी खेत और जमीन तक बेच दिए हैं. हालाँकि मां इसके बाद भी नहीं बच पायीं. ऐसे में अब संजीव के परिजन इस समय उनका इलाज कराने में असमर्थ हैं. जिसके बाद झांसी के पुलिसकर्मियों ने दारोगा की मदद करना शुरू कर दिया है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )