इन दिनों उत्तर प्रदेश की जेलें कैदियों की अय्याशियों का अड्डा बन चुकी है. जहां बंद कैदी ऐशो-आराम से अपनी जिंदगी काट रहे है. ताजा मामला इटावा (Etawah) जिले का है. जहां जेल (Jail) में बंद कैदियों की अय्याशियों का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है. इस वीडियो में कैदी जुआं खेलते दिखाई दे रहे है और पुलिसकर्मी भी इनका साथ दे रहे है. वहीं, कुछ कैदियों से सिपाही (Constable) रिश्वत लेते भी दिखाई दे रहे है. ये खबर सुर्खियों में आने के बाद जेल प्रशासन (Jail Authorities) में खलबली मच गई.
Also Read: बाराबंकी: वाहवाही लूटने के चक्कर में कानून भूली पुलिस, नाबालिग को शातिर अपराधी की तरह किया पेश
बता दें गुरुवार को इटावा (Etawah) की जेल में जुआ और वसूली का एक वीडियो वायरल हो गया. शुक्रवार दोपहर को जिलाधिकारी जेबी सिंह ने जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह को तलब कर दिया. जिलाधिकारी (District Magistrate) ने उनसे जेल में चल रहे खेल पर जवाब मांगा और सुधार की हिदायत दी. सूत्रों के अनुसार जवाब तलब के दौरान डीएम का रुख खासा सख्त दिखा. डीएम ने बताया कि जेल अधीक्षक को जेल में सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए बुलाया गया था.
बीते दिनों इटावा जेल (Etawah Jail) की जिला जेल की बैरक नंबर 5 में बंद रहे कैदी रामानंद यादव और चंद्रप्रकाश उर्फ चंदुआ 6 जुलाई की रात को चारदीवारी कूदकर भाग गए थे. कैदियों ने पहले बैरक का सरिया काटा और चादरों, अंगौछे से डंडों एवं सरियों को बांधकर चारदीवारी फांद गए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )