कोरोना से हो रही मौतों पर अखिलेश यादव ने साधा सरकार पर निशाना, बोले- अपनी नाकामी के लिए विपक्ष को जिम्मेदार न बनाए BJP

उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के इस दौर में यूपी सरकार पर लगातार विपक्ष तंज कस रहा है। आज एक बार फिर सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कोरोना की वजह से हो रही मौतों का जिम्मेदार सरकार को बनाया है। उनका कहना है कि, सरकार की लापरवाही की वजह से आम जनता मर रही है। सरकार जल्द से जल्द लोगों की समस्या दूर करने के इंतजाम करे।


सपा सुप्रीमो ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हो रही लगातार मौतों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। गांवों और कस्बों में दवाई, ऑक्सीजन व उपचार के अभाव से लोगों का जीवन संकट में है और भाजपा सरकार अभी भी स्थिति की भयावहता को स्वीकार नहीं कर रही है।


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ‘उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी नाकामी के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराना बंद करके ऑक्सीजन, बेड, दवाई का इंतजाम करे। अगर सपा के समय बनी स्वास्थ्य व अन्य संरचनाओं का सदुपयोग सरकार करे तो प्रदेशवासियों की जान बचाई जा सकती है। अहंकारी भाजपा राजनीतिक दोषारोपण की जगह जनहित में काम करे।


पहले भी किया था ट्वीट

इससे पहले भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना ने जिस तरह यूपी के गांवों को प्रभावित किया है, वो अति चिंतनीय है। गांवों और कस्बों में दवाई, ऑक्सीजन व उपचार के अभाव से लोगों का जीवन संकट में है और भाजपा सरकार अभी भी स्थिति की भयावहता को स्वीकार नहीं कर रही है। भाजपा सरकार के झूठ से मृत्यु का सच नहीं छिपाया जा सकता।


Also Read: कोरोना संक्रमित आजम खान की हालत गंभीर, ICU में चल रहा इलाज


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )