देश की राजधानी दिल्ली में समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में अखिलेश यादव और मुलायम सिंह ने एक साथ मंच साझा किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर राफेल डील को लेकर जमकर निशाना साधा। लेकिन इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव नाराज नजर आए। उन्होंने अखिलेश यादव पर कार्यक्रम में कम महिलाओं की भागीदारी को लेकर नाराजगी भी जाहिर की। साथ ही कार्यक्रम के आयोजकों पर भी जमकर गुस्सा निकाला।
अखिलेश ने दिया मुलायम सिंह को जवाब
दरअसल, रविवार को दिल्ली में समाजवादी पार्टी का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां महिलाओं की कम भागीदारी को लेकर मुलायम सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जो थोड़ी बहुत महिलाएं कार्यक्रम में पहुंची हैं उन्हें आगे बैठने नहीं दिया गया है। मुलायम सिंह की इस शिकायत पर अखिलेश ने जवाब देते हुए कहा कि नेता जी उनपर सवाल नहीं उठा सकते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी को सांसद बनवाया है।
Also Read : शिवपाल का अखिलेश पर इशारों-इशारों में हमला, काम से बड़ा होता है इंसान पद से नहीं
अखिलेश ने कहा कि जहां तक महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने का सवाल है, नेताजी उनपर सवाल नहीं उठा सकते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी पत्नी को लोकसभा भेजा है। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव इस वक्त उत्तर प्रदेश के कन्नौज से सांसद हैं। इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि यूपी ने देश को हमेशा से रास्ता दिखाया है और 2019 में भी यही होगा। बता दें कि मुलायम सिंह ने कार्यक्रम में महिलाओं को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व दिए जाने की भी बात कही थी।
कार्यक्रम में मोदी सरकार पर बरसे थे अखिलेश
अखिलेश ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 लाख देने का वादा करने वालों ने एक रुपया तक नहीं दिया। अखिलेश ने नोटबंदी को लेकर भी मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार कहती है, पकौड़ा बनाओ और नाली से गैस जलाओ।
उन्होंने योगी सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है, बच्चे मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति के लोगों को सम्मान दिलाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.