अलका का केजरीवाल पर गंभीर आरोप, बंद कमरे में आपत्तिजनक और अभद्र बातें कहते हैं सीएम

आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. अलका ने बंद कमरे में मीटिंग के दौरान केजरीवाल पर विधायकों के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. यहाँ तक कि अलका ने केजरीवाल को भ्रमित नेता तक करार दिया है.


अलका लांबा ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल व आप के शीर्ष नेतृत्व पर हमला बोला. लांबा के मुताबिक, बैठक में कई बार विधायकों के लिए केजरीवाल ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. लांबा ने बताया कि एक बार तो वरिष्ठ विधायक के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर विधायक की आंखों में आंसू आ गए थे और उन्होंने इस्तीफा तक दे दिया था. लेकिन बाद में उन्हें मनाया गया था. अलका लांबा ने कहा कि वह आप में ज्यादा वक्त नहीं बिता सकती. उनको कांग्रेस से निमंत्रण मिलने का इंतजार है.


अलका ने कहा केजरीवाल अपने विधायकों को गधा औऱ टुच्चा कहते हैं. उन्होंने एक बार मुझे भी कहा था कि क्या बक रही हो, बता दें कि अलका लांबा ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के भारत रत्न को लेकर पार्टी से अलग अपनी राय रखी थी जिसकी वजह से पार्टी में उन्हें लेकर काफी घमासान मचा था.


उधर, अलका लांबा के बागी रुख पर आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. सिर्फ आप प्रवक्ता व विधायक ने ट्वीट किया कि अलका लांबा को कांग्रेस में शामिल होने से पहले आप से इस्तीफा देना होगा.


बता दें कि अलका लांबा के कांग्रेस में जानें की अटकलें लगाई जा रहीं हैं. वहीं दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने शुक्रवार को कहा कि विधायक अलका लांबा के वापस कांग्रेस में आने पर उनकी पार्टी उनका हमेशा स्वागत करेगी.


Also Read: उत्तर प्रदेश में NDA का बढ़ा कुनबा, इन 5 दलों ने किया समर्थन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )