उत्तर प्रदेश में NDA का बढ़ा कुनबा, इन 5 दलों ने किया समर्थन

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में एनडीए को बड़ी सफलता मिली है. शनिवार को गठबंधन का कुनबा बड़ा हो गया है. अहिंसा पार्टी, एकलव्य समाज पार्टी, नवीन समाज वादी दल और भारतीय समाज पार्टी सहित पांच दलों ने बीजेपी का समर्थन किया है. उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज हमारे राज्य के पांच दलों ने हमें समर्थन पत्र देने का फैसला किया है. इन दलों के पास अपनी अच्छी टीम है.


महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि इन पांचों दल के नेताओं का कहना है कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कोई भी बड़ा व्यक्तित्व नहीं है. यही वजह है कि देश और समाज के विकास के लिए इन दल के नेताओं ने बीजेपी को समर्थन करने का फैसला किया है. इन दलों का ये भी मानना है कि आम आदमी के कल्याण, देश के विकास, और देश की रक्षा के लिए नरेंद्र मोदी से बड़ा कोई चेहरा नहीं है.


उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि इन दलों की भी वही इच्छा है जो हमारी है. इनकी भी यही चाहत है कि मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बने. पांचों दल के नेताओं का कहना है कि मोदी जी दोबारा हमारे प्रधानमंत्री बने, इसके लिए हमलोग बीजेपी के सहयोगी दल बने हैं. बता दें कि अहिंसा पार्टी के सुप्रीमो राज कुमार लोधी, भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो नारायण राज भर, एकलव्य समाज पार्टी के सुप्रीमो जे.आर. निषाद और नवीन समाज वादी दल के सुप्रीमो कुलदीप सिंह यादव हैं.


बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी अपने सहयोगी दलों को साधने में कामयाब रही है. अनुप्रिया पटेल की अपना दल को 2 सीटें मिली हैं, जिनमें मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल को टिकट दिया गया है. ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा को भी 2 सीटें मिलने के आसार हैं.


Also Read: लोकसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की चौथी लिस्ट, 27 प्रत्याशियों की सूची में 7 प्रत्याशी यूपी से


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )