अमेठी: स्मृति ईरानी के करीबी सुरेंद्र सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी मोहम्मद वसीम मुठभेड़ में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बीजेपी नेता और स्मृति ईरानी के बेहद करीबी सुरेंद्र सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोहम्मद वसीम शुक्रवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मुठभेड़ में वसीम के पैर में गोली लगी है, उसे जामो सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मुठभेड़ में जामो इंस्पेक्टर के बाएं हाथ में लगी गोली

अमेठी में लोकसभा चुनाव में काफी सक्रिय सुरेंद्र सिंह की 25 मई की रात उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बीजेपी नेता और पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी वसीम को कल देर रात जामो में हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बता दें कि वसीम की गिरफ्तारी के साथ ही नामजद सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस मुठभेड़ में जामो इंस्पेक्टर राजीव सिंह के बाएं हाथ में गोली लगी है।


Also Read: UP को-ऑपरेटिव भर्ती में फर्जीवाड़ा, अखिलेश राज में करीबियों को रेवड़ी की तरह बांटी नौकरियां, बर्खास्त हुए 50 सहायक प्रबंधक


इस मामले में एएसपी दयाराम ने बताया कि सुरेंद्र सिंह हत्याकांड में अब नामजद पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इन चारों को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि वसीम को मुठभेड के दौरान गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल वसीम को इलाज के लिए जामो सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। किसी को भी वसीम के पास जाने की अनुमति नहीं है।


Also Read: Video: ममता बनर्जी से लोग बोले ‘जय श्री राम’, भड़की सीएम बोलीं- मुझे दे रहे थे गालियां


जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र सिंह की हत्या के मामले में उनके बड़े भाई नरेंद्र सिंह की तहरीर पर जामो पुलिस ने केस दर्ज किया था, जिसके तहत पुलिस ने वसीम, नसीम, गोलू सिंह, रामचंद्र बीडीसी, रामनाथ गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया था, इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पुलिस को 12 घंटे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। जिसके बाद पुलिस की कई टीमें एक साथ आरोपियों की तलाश में जुटी थी। एक-एक कर पुलिस ने सभी पांचों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )