Video: ममता बनर्जी से लोग बोले ‘जय श्री राम’, भड़की सीएम बोलीं- मुझे दे रहे थे गालियां

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बृहस्पतिवार को उस समय अपना आपा खो बैठी जब कुछ लोगों के एक समूह ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाये. बनर्जी का काफिला उत्तरी 24 परगना जिले के संकटग्रस्त भाटपारा से गुजर रहा था तभी कुछ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाये जिसके बाद वह एक बार फिर अपना आपा खो बैठीं. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद अपने पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुई हिंसा के खिलाफ एक धरने में हिस्सा लेने के लिए नैहाटी जा रही थी.


न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में किसी जगह जा रही थी. इस दौरान जैसे ही अपनी गाड़ी में बैठने के लिए गई कुछ युवकों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. ममता ने पहले उन्हें कुछ कहा और फिर अपनी गाड़ी में बैठ गईं. इसी बीच फिर से नारेबाजी शुरू हो गई. तो उन्होंने गाड़ी से उतरकर फटकार लगाई. इसी दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘ये बाहरी लोग हैं, बीजेपी के लोग हैं. वे अपराधी हैं और मुझे गालियां दे रहे थे. ये बंगाल के लोग नहीं हैं.’


क्रोधित बनर्जी अपने कार से बाहर आई और उन्होंने अपने सुरक्षा अधिकारियों से इन पुरूषों के नाम लिखने को कहा. उन्हें यह कहते हुए सुना गया, ‘‘आप अपने बारे में क्या सोचते हैं? आप अन्य राज्यों से आएंगे, यहां रहें और हमारे साथ दुर्व्यवहार करें. मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगी. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझे अपमानित करने की? आप सभी के नामों और विवरणों को लिख लिया जायेगा.’’


मुख्यमंत्री के अपनी कार में वापस जाने के बाद उन लोगों ने फिर से जय श्री राम के नारे लगाये जिस वजह से उन्हें फिर से एक बार अपने वाहन से उतरना पड़ा. इसके बाद नैहाटी में धरने पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ता उनकी कार के सामने आये और उन्हें अपशब्द कहने लगे. उन्होंने पूछा, ‘‘क्या यहीं लोकतंत्र है?’


बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान पश्चिम बंगाल में ‘जय श्री राम’ के नारे को लेकर सियासी खासी गर्माई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गज बीजेपी नेताओं ने इस नारे को लेकर ममता बनर्जी को जमकर निशाने पर लिया था. शाह ने ममता को चेतावनी देते हुए कहा था, ‘मैं जय श्री राम के नारे लगा रहा हूं, मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ.’


Also Read: हिंदू और बौद्ध महिलाओं की मुस्लिम डॉक्टर ने की धोखे से नसबंदी, अब तक 4 हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ कर चुका है मेडिकल जिहाद


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )