मुख्यमंत्री को अगर गाय अधिक प्यारी है तो उसे सचिवालय में रखें: चंद्रशेखर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाय के प्रति प्रेम को लेकर भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने तीखा हमला किया है। महोबा जिले में आयोजित एक सभा में चंद्रशेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री को अगर गाय अधिक प्यारी है तो उसे सचिवालय में रखें। इस दौरान भीम आर्मी के संस्थापक ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा।


गाय के नाम पर मुसलमानों को मारा जा रहा

रविवार को भीम आर्मी एकता मिशन द्वारा डाकबंगला मैदान में बहुजन समाज बनाओ महारैली के दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि अधिकारी न्याय देने का काम करें, जो अधिकारी मदद नहीं करेगा उसे हम सत्ता आने पर जेल पहुंचाना जानते हैं। भीम आर्मी के संस्थापक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, सीएम के लिए गाय ज्यादा कीमती हो गई है, उनके लिए इंसान की जान की कीमत नहीं है।


Also Read: मायावती पर अभद्र टिप्पणी से नाराज महिला आयोग ने भेजी MLA साधना सिंह को नोटिस


चंद्रशेखर ने कहा कि गाय के नाम पर मुसलमानों को मारा जा रहा है, देश में आज भी मानसिक गुलामी जारी है। चंद्रशेखर ने कहा कि भीम आर्मी संगठन बहुत बड़ा है, बहुजन समाज के लोग सत्ता बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश में आबादी के हिसाब से आरक्षण होना चाहिए। चंद्रशेखर ने छह साल के बच्चों को संविधान पढ़ाने और बहुजन समाज के लोगों से एक होने की अपील की है।


शासन की हिस्सेदारी में चाहिए आरक्षण

इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि कबरई क्रशर मंडी में मजूदरों का शोषण हो रहा है, जान की कीमत 50 हजार और एक लाख लगाई जाती है, हमारी सत्ता आने पर ऐसा नहीं होगा। वहीं, पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद ने कहा है कि हमें आरक्षण नौकरी अथवा प्रमोशन के लिए नहीं चाहिए, हमें शासन की हिस्सेदारी के लिए आरक्षण चाहिए। यह देश हमारा है, सिंधु घाटी की सभ्यता ने बताया है कि हम द्रविण हैं और हमारे पुरखे राजा महाराजा होते थे।


Also Read: मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली बीजेपी विधायक ने मांगी माफ़ी, बोलीं- मैं तो BJP की मदद याद दिलाना चाहती थी


उन्होंने कहा कि आर्य मध्य एशिया (रूस) से आए और हमें छह सौ जातियों में विभाजित कर हमपर राज करने लगे। अलग अलग जातीय संगठनों से काम चलने वाला नहीं है, बहुजन समाज को एक जुट होना होगा। सभा को खादिम अब्बास, पूर्व सांसद इलियास आजमी, पूर्व मंत्री बदरुद्दीन खान ने भी संबोधित किया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )