बिहार चुनाव एग्जिट पोल (Bihar Election Exit Polls) के नतीजे सामने आ गए हैं. सभी एग्जिट पोलों में लगभग एक सी कहानी है वो ये कि महागठबंधन एनडीए से आगे हैं. एबीपी के सर्वे के मुताबिक एनडीए को 104-128, महागठबंधन को 108-131 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. जदयू को 38-46 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. भाजपा को 66-74 सीटें मिलने की उम्मीद है. राजद को 81-89 और कांग्रेस को 21-29 सीटें मिल सकती हैं.
वीआईपी पार्टी को 0-4 सीटें मिल सकती हैं. हम को भी 0-4 सीटें मिल सकती हैं. वहीं लेफ्ट के खाते में 6-13 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं. लोजपा को सिर्फ 1-3 सीटें मिलने की बात कही गई है. वोट प्रतिशत की बात करें तो एनडीए को 37.7 प्रतिशत, महागठबंधन को 36.3 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. लोजपा को 8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. एनडीए को करीब 2 फीसदी ज्यादा वोट प्रतिशत मिला है.
टाइम्स नाउ-सी वोटर के मुताबिक एनडीए को 116, महागठबंधन को 120 और लोजपा को 1 और 6 सीटें अन्य को मिलने की बात कही गई है.
रिपब्लिक टीवी-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 91-117 और महागठबंधन को 118-138 सीटें मिलने की उम्मीद है. लोजपा को इस पोल में 5-8 सीट मिलने की बात कही है और अन्य के खाते में 3-6 सीटें आएंगी.
टीवी9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 110-120 सीटें मिल सकती हैं तो महागठबंधन को 115-125 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. लोजपा को 3-5 और अन्य को 10-15 सीटें मिलने की उम्मीद जतायी गई है.
सीएम पद के लिए तेजस्वी पहली पसंद
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक तेजस्वी यादव को सबसे अधिक 44 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया तो 35 फीसदी लोगों ने फिर नीतीश पर भरोसा जताया है, जबकि सुशील मोदी को केवल 3 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के रूप में देखने की इच्छा जाहिर की. चिराग पासवान को 7 फीसदी लोगों ने अपेंद्र कुशवाहा को 4 और जीतन राम मांझी को 1 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया.
Also Read: US Election: बाइडेन जीत के करीब, ट्रंप की चेतावनी- खुद को घोषित न करें विजेता
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )