एक कहावत है कि सत्ता का नशा शराब से भी अधिक नशीला होता है और ये सिर चढ़कर बोलता है. इसी कहावत को साकार करते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी उदयभान सिंह महिला एसडीएम गरिमा सिंह को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं.
दरअसल, आगरा के अछनेरा में किसानों की समस्याओं को लेकर बात करने फतेहपुर सीकरी विधायक चौधरी उदयभान सिंह पहुंचे थे. इस दौरान वो महिला एसडीम गरिमा सिंह को धमकाने लगे. महिला को हड़काते हुए विधायक बोले “तुम्हें अभी मेरी आदत का अंदाजा नहीं हैं.. तुम एक नौकर….इस दौरान बीजेपी विधायक के समर्थक ‘एसडीम मुर्दाबाद’ के नारे लगाने लगते हैं. आगे विधायक बेहद भद्दे तरीके से महिला एसडीम को उसके कार्यालय जाने का आदेश देते हैं.
Also Read : Audio: भाजपा विधायिका ने की इंस्पेक्टर की बेई्ज्जती, बोलीं- जूते से मारूंगी, एसपी ने किया लाइन हाजिर
देखिये बीजेपी विधायक की सरेआम गुंडई
वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी विधायक चौधरी उदयभान सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि अब मैंने कुछ गलत नहीं बोला है. मुझे माफ़ी मांगने की जरुरत नहीं है. मैं माफ़ी नहीं मांग रहा. उन्होंने एसडीम पर जनता की बात न सुनने तथा गलत तरीके से पेश होने का आरोप लगाया. वहीं एसडीम गरिमा सिंह ने बीजेपी विधायक के आरोपों को निराधार बताते हुए खुद बेकसूर बताया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )