साक्षी महाराज ने दी भाजपा को चेतावनी, बोले- अगर टिकट कटा तो विद्रोह होगा

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. जिसके बाद सभी पार्टियों में चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. वहीं भाजपा में टिकट को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. इस बार यूपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज का टिकट काटे जाने की चर्चा भी जोरों पर है. ऐसे में वह अपनी उम्मीदवारी का टिकट कटने से बचाने के लिए हर तरह से भरसक प्रयास में लग गए हैं. सांसद साक्षी महाराज ने यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे को इस विषय में पत्र लिखकर अपने लिए टिकट मांगा है. पत्र में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र का जातीय समीकरण भी बताया है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष से कहा है कि उन्हें अगर उन्नाव से टिकट दिया गया तो वह 4 से 5 लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे.


Also Read: ’हाथी’ पर सवार बसपा प्रत्याशी सीमा उपाध्याय ने छोड़ा मैदान, नए महावत की तलाश में जुटी बसपा


मुझे छोड़कर क्षेत्र में कोई भी पार्टी का ओबीसी प्रतिनिधित्व नहीं करता

साक्षी महाराज ने पत्र में लिखा- ‘मुझे छोड़कर क्षेत्र में किसी भी पार्टी के ओबीसी (OBC) का कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं है. वैसे भी पार्टी पर ओबीसी की उपेक्षा का आरोप यदा-कदा लगता रहता है. सांसद ने इशारों में कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो पार्टी पर ओबीसी की उपेक्षा का जो आरोप लगता है वह सही साबित होगा’. साक्षी महाराज अपने टिकट कटने को लेकर उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपने लिए टिकट मांगा है. उन्होंने पत्र में जातीय समीकरण भी लिखे हैं और कहा है कि अगर उन्हें टिकट नहीं मिला तो विद्रोह होगा.



This image has an empty alt attribute; its file name is img-20190312-wa0083_5c87856672c4c.jpg

टिकट नहीं मिला तो बुरा होगा परिणाम

साक्षी महाराज ने पत्र में लिखा कि जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष ठाकुर, बांगरमऊ से विधायक कुलदीप सिंह ठाकुर, पुरवा से भी बीजेपी विधायक अनिल सिंह ठाकुर, एमएलसी राजबहादुर चंदेल ठाकुर, ह्रदय नारायण दीक्षित विधानसभा अध्यक्ष ब्राह्मण, अरुण कुमार पाठक एमएलसी ब्राह्मण, पंकज गुप्ता सदर विधायक वैश्य, मोहान विधायक ब्रजेश रावत पासी और सफीपुर विधायक बंबालाल दिवाकर धोबी हैं. ‘अगर पार्टी ने मुझे लोकसभा में यहां से टिकट नहीं दिया तो प्रदेश और देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के आहत होने की पूरी आशंका है, जिसका परिणाम सुखद नहीं होगा’.


Also Read: राहुल गांधी उतना ही बोलते हैं, जितना रटाया जाता है: योगी आदित्यनाथ


3 लाख 15 हजार वोटों से हुई थी जीत, बताये जातिगत वोटों के आंकड़े

सांसद ने पत्र में लिखा- ‘मैंने उन्नाव संसदीय लोकसभा सीट पर 2014 में 3 लाख 15 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. लोकसभा में कांग्रेस और बसपा की जमानत जब्त हुई थी. सपा दूसरे नंबर पर रही थी. इस बार सपा-बसपा के गठबंधन में यह सीट सपा के खाते में गई है. सपा की ओर से पार्टी के कद्दावर नेता अरुण कुमार शुक्ला या अन्य किसी ब्राह्मण के लड़ने की पूरी संभावना है’. भाजपा सांसद ने इस पत्र में जातीय समीकरण का विवरण दिया है. इसमें लिखा- ‘संसदीय क्षेत्र में लोधी, कहार, निषाद, कश्यप, मल्लाह के 5 लाख वोट हैं और अन्य पिछड़ा वर्ग के 5 लाख वोटर हैं. ब्राह्मण के 1 लाख 90 हजार, क्षत्रीय के 1 लाख 50 हजार, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के 6 लाख 50 हजार, मुस्लिम वोटर 1 लाख 20 हजार और अन्य सवर्ण वोटर 50 हजार हैं’.


Also Read: शिवसेना का BJP पर वार, कहा- 2014 के चुनावी वादों के सवालों के जवाब देने को रहें तैयार


पार्टी अध्यक्ष मेरे साथ अन्याय नहीं करेंगे

साक्षी महाराज ने लिखा कि पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वह महागठबंधन के प्रत्याशी अरुण कुमार शुक्ला और कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन दोनों की जमानत जब्त करके पार्टी को 4-5 लाख वोटों के अंतर से जिताएंगे. उन्नाव सीट के अलावा उनका कहीं और से लड़ने का इरादा नहीं है. उन्हें विश्वास है कि उनके साथ अन्याय नहीं होगा. पार्टी अध्यक्ष उनके साथ न्याय करेंगे.


Also Read: राष्ट्रगान पर बयान देकर ट्रोल हुए पवन कल्याण, यूजर्स बोले- ‘तुम्हें शादी करने से फुरसत होगी तब…’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )