उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते बुधवार को एक टेलीविजन चैनल की लाइव डिबेट में पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान भाजपा, सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लेकर नारेबाजी की. वहीं, हंगामा ज्यादा बढ़ता देख डिबेट को बीच में ही रोक दिया गया. इसके बाद सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने बताया कि लाइव डिबेट के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा हो गया. हालांकि इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं को समझाबुझाकर शांत करा दिया गया है.
Also Read: घायल पत्रकार की मदद को लेकर राहुल पर उठे सवाल, क्या प्रायोजित था पूरा खेल?
बागपत में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट
बीते मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भी टेलीविजन डिबेट के दौरान भाजपा और रालोद कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई थी. इस दौरान कार्यकर्ताओं में जमकर लात-घूंसे चले थे. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकारकर कार्यकर्ताओं को दौड़ाया. पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए रालोद-सपा-बसपा गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बड़ौत कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान एएसपी से रालोद कार्यकर्ताओं की नोकझोंक भी हुई थी. आरोप था कि भाजपा कार्यकर्ताओं के हमले और पुलिस के लाठीचार्ज में रालोद कार्यकर्ता गौरव, विकास प्रधान, शिराज तोमर और राकेश तोमर घायल हो गए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )