लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रहीं हैं, वैसे-वैसे राजनेताओं के एक दूसरे पर हमले तेज कड़वे हो गए हैं. इसी कड़ी बसपा चीफ मायावती ने नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते कहा पीएम ने 3044 करोड़ रुपये प्रचार में खर्च कर दिए इतने में तो हर गांव में स्कूल और अस्पताल बन जाते.
शनिवार को मायावती ने ट्विटर पर लिखा “पीएम श्री मोदी ज्यादातर शिलान्यास आदि में ही लगातार व्यस्त रहे और प्रचार-प्रसार पर 3044 करोड़ खर्च किया. इस सरकारी धन से उत्तर प्रदेश जैसे पिछड़े राज्य के हर गांव में शिक्षा व अस्पताल की व्यवस्था हो सकती थी लेकिन बीजेपी के लिये प्रचार का ज्यादा महत्व है शिक्षा व जनहित का नहीं.”
बसपा सुप्रीमो यहीं नहीं रुकीं उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा “बीजेपी व पीएम श्री मोदी अपनी सरकार की नाकामियों व घोर विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटने व गरीबी एवं बेरोजगारी आदि के जनहित के मुद्दे को असली चुनावी बहस बनने से रोकने के लिये हर प्रकार के गढ़े मुर्दे उखाड़ने की कोशिाश में लगे हुये हैं जो अतिनिन्दनीय है. जनता सावधान रहे.
Also Read: लोकसभा चुनाव: मायावती से मैनपुरी में प्रचार करवाने के प्लान से नाराज मुलायम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































