बसपा ने जारी की 11 लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, इन नेताओं को मिला टिकट

बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपने 11 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब बसपा ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी की है। इससे पहले बसपा से जिसे प्रभारी बनाया जाता था, उसे ही प्रत्याशी मान लिया जाता था।


बसपा ने इन नेताओं को दिया टिकट

बसपा ने लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। बता दें कि सहारनपुर से हाजी फजलुर्रहमान, बिजनौर से मलूक नागर, नगीना से गिरीश चंद्र, अमरोहा से कुंवर दानिश अली, मेरठ से हाजी मोहम्मद याकूब, गौतमबुद्ध नगर से सतबीर नागर को प्रत्याशी बनाया गया है।


Also Read: बसपा के स्टार प्रचारक बने मायावती और भतीजा आकाश आनंद, 20 नेताओं की लिस्ट जारी


वहीं, बुलंदशहर से योगेश वर्मा, अलीगढ़ से अजीत बालियान, आगरा से मनोज कुमार सोनी, फतेहपुर सिकरी से राजवीर सिंह और आंवला से रूचि वीरा को टिकट दिया गया है। उधर, अमरोहा से प्रत्याशी बनाए गए दानिश अली कर्नाटक के जनता दल (सेक्युलर) छोड़कर हाल ही में बसपा में शामिल हुए हैं।


स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भतीजे आकाश आनंद का नाम

इससे पहले बसपा ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में मायावती, उनके भतीजे आकाश आनंद और राष्ट्रीय महासचिव सतीशचंद्र मिश्रा का नाम भी शामिल है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मायावती के भतीजे आकाश आनंद का नाम सबसे अहम माना जा रहा है।


Also Read: लोकसभा चुनाव: चुनाव चिन्ह मिलने के बाद राजा भैया ने इन 2 सीटों पर उतारे अपने प्रत्याशी


वहीं, मायावती का मानना है कि आकाश युवा चेहरा होने की वजह से नौजवानों को पार्टी में जोड़ने का काम करेंगे। पिछले दिनों मायावती ने आकाश को पार्टी में अहम जिम्मेदारी देने की बात भी कही थी। जिसके बाद उन्हें बसपा का स्टार प्रचारक बनाया गया है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )