एक पैर पर खड़ी होकर बसपा समर्थक बोली- जबतक ‘बहन जी’ प्रधानमंत्री नहीं बन जाती, दूसरा पैर जमीन पर नहीं रखूंगी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बसपा समर्थक महिला की खूब चर्चाएं हो रही हैं। यह महिला चाहती है कि बसपा सुप्रीमो मायावती देश की प्रधानमंत्री बनें। बाराबंकी के इस गांव में मायावती के समर्थक सपा-बसपा गठबंधन की जीत पक्की करने के लिए पूजा-पाठ कर रहे हैं। वहीं, बसपा समर्थक महिला ने एक पैर पर खड़ी होकर मायावती को प्रधानमंत्री की जिद ठान ली है।


मायावती और अखिलेश की तस्वीर लगाकर हो रही पूजा

सूत्रों ने बताया कि घर के अंदर मायावती और अखिलेश यादव की तस्वीर लगाकर पूजा पठ कर रहे बसपा समर्थकों ने मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाने की जिद ठान ली है। इन लोगों का ऐसा मानना है कि जब मायावती देश की प्रधानमंत्री बनेंगी तभी सबका कल्याण होगा। वहीं, आरती नाम की एक महिला पिछले कई दिनों से एक पैर पर खड़ी होकर साधना कर रही है।


Also Read: यूपी: भाजपा-सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाइव डिबेट में काटा हंगामा, एसएसपी से की झड़प


आरती का कहना है कि जब तक बहनजी देश की प्रधानमंत्री नहीं बन जातीं, वह जमीन पर अपने दोनों पैर नहीं रखेगी। वहीं, बसपा के एक अन्‍य समर्थक गुरुज्ञान का कहना है कि देश में आराजकता का माहौल चरम पर है, जब से अखिलेश यादव का मायावती से गठबंधन हुआ है, तब से हमारी पार्टी को और भी ज्यादा मजबूती मिल गई है।


Also Read: सपा नेता फिरोज खान ने जया प्रदा पर की अभद्र टिप्पणी, बोले- रामपुर के लोग अब मजे लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे


गुरुज्ञान ने कहा कि मायावती के समर्थन में हम लोग सालों से लगे हुए हैं। जब से सपा-बसपा का गठबंधन हुआ है, तब से दोनों पार्टियों का जनाधार बढ़ा है। गुरुज्ञान ने बताया कि मेरी बहू पिछले कई दिनों से एक पैर पर खड़ी है। जब लोकसभा चुनाव का परिणाम आ जाएगा और बहनजी प्रधानमंत्री बन जाएंगी, तभी मेरी बहू जमीन पर दूसरा पैर रखेगी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )