BJP से 5 सीटों की मांग पर अड़े ओमप्रकाश राजभर, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर भाजपा का साथ छोड़ सकते हैं। खबरे हैं कि सुभासपा अध्यक्ष ने भाजपा से पांच लोकसभा सीटों की मांग की है लेकिन बीजेपी की तरफ से उन्हें दो सीटें ही दी जा रही हैं। ऐसे में ओमप्रकाश राजभर पांच सीटों की मांग पर अड़ गए हैं।


राजभर के बेटों ने की प्रियंका से मुलाकात

सीटों के बंटवारे से नाखुश राजभर ने कहा कि है कि भारतीय जनता पार्टी को एक दिन का समय दिया है, उसके बाद कल सुबह तक वह बीजेपी छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि 26 मार्च तक वह बीजेपी की तरफ से समझौते में दी जाने वाली सीटों की घोषणा का इंतजार करेंगे। इस तिथि तक बात नहीं बनी तो 27 मार्च को वह अलग रास्ते पर चल देंगे।


Also Read: बरेली: BJP विधायक की जिला पुलिस को धमकी, झंडे उतारने वाले पुलिसकर्मी को छोड़ा नहीं जाएगा


वहीं, ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर और अरुण राजभर ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सुभासपा भाजपा से अलग होने पर कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है।


Also Read: आगरा: BJP सांसद के आवास पर ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को पीटा, गुलाल डालने से किया था मना


जानकारी के मुताबिक, राजभर ने समझौते में पूर्वांचल की पांच सीटों की मांग की है। इन सीटों में सुरक्षित सीट लालगंज और मछलीशहर में से कोई एक तथा सामान्य सीट घोसी, अंबेडकरनगर, जौनपुर और चंदौली हैं। बताया जाता है कि भाजपा राजभर को दो सीटें दे सकती है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )