उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में की गई व्यवस्थाओं से नाखुश प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल जिला कृषि अधिकारी पर भड़क गए और जमकर फटकार लगाते हुए सस्पेंड कराने की चेतावनी दे डाली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, दूसरी तरफ कार्यक्रम ठंडा समोस मिलने पर चकिया से विधायक शारदा प्रसाद ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से कहने की बात कर डाली। विधायक की समोसा दिखाते की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
छोटी एलईडी टीवी लगने से नाखुश प्रभारी मंत्री
जानकारी के अनुसार, योगी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री और चंदौली के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल चकिया विकासखंड परिसर में चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यकम में पहुंचे थे। यहां कई किसान भी मौजूद थे। इस बीच कार्यक्रम में एलईडी टीवी छोटी देख रमाशंकर सिंह पटेल नाराज हो गए। उन्होंने कृषि उपनिदेशक राजीव भारती को जमकर फटकार लगा दी।
Also Read: BT Fact Check: क्या स्मृति ईरानी को बदनाम करने के लिए वर्तिका सिंह ने लगाए झूठे आरोप ?
उन्होंने कहा कि जब हमारे इस कार्यक्रम में ऐसी स्थिति है तो जनपद के अन्य ब्लॉकों में क्या होगा? इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में एलईडी टीवी छोटी लगने से नाखुश प्रभारी मंत्री ने कृषि उपनिदेशक के खिलाफ मुख्यमंत्री को पत्र भेजने की चेतावनी दी और सस्पेंड कराने तक की धमकी भी दी।
डंडे समोसे पर गर्म हुए विधायक
वहीं, दूसरी तरफ शहाबगंज ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में ठंडा समोसा मिलने पर चकिया विधायक का गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर सवाले उठाते हुए कहा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की बात कही। विधायक शारदा प्रसाद का समोसा दिखाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Also Read: यूपी: गैंगस्टर विकास दुबे के भाई को कानपुर लाने की तैयारी में पुलिस, खारिज करवाई जाएगी जमानत अर्जी
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान किसानों के लिए 2 समोसे और एक लड्डू का पैकेट तैयार किया गया था, समोसा किसानों तक पहुंचते-पहुंचते ठंडा हो गया। वहीं, जब इस लंच पैकेट पर क्षेत्रीय विधायक शारदा प्रसाद की नजर पड़ी तो वो नाराज हो गए।
INPUT – Santosh Kumar
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )