लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीते मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में आए थे. सीएम योगी ने विजय संकल्प सभा कर वाराणसी में प्रचार अभियान की शुरूआत की. जनसभा को संबोधित करने के लिए जब सीएम योगी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरे तो लोगों ने उनका स्वागत किया.
इसी दौरान मंगलवार दोपहर को इंडिगो एयरलाइंस के विमान से एक बच्चा अपने माता-पिता के साथ एयरपोर्ट पहुंचा. बच्चे की नजर जब सीएम योगी पर पड़ी तो वह ‘हर-हर मोदी, हर-हर योगी’ के नारे लगाना शुरू कर दिया. जब सीएम के कानों में बच्चे की आवाज पड़ी तो उन्होंने बच्चे अपने पास बुलाया और उसे गोद में उठाकर दुलार किया और आशीर्वाद दिया.
बच्चे के नारे लगाने के समय सीएम योगी वीआईपी लाउंज में जा रहे थे. एयरपोर्ट पहुंचते ही प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, विधायक सुशील सिंह, अपराजिता सोनकर और सोमनाथ विश्वकर्मा ने सीएम योगी का स्वागत किया.
Also Read: यूपी की 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान, शिवपाल ने जारी की लिस्ट
स्मृति ईरानी ने लिया चाय और पकौड़े का स्वाद
सीएम योगी के एयरपोर्ट से अहमदाबाद रवाना होने से पहले एयरपोर्ट गेट के बाहर मिश्रा टावर में एक चाय पकौड़े की दुकान में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची और चाय के साथ ब्रेड पकौड़े का स्वाद लिया. वे लगभग 8 से 10 मिनट तक वहां रहीं, इसके बाद एयरपोर्ट चली गईं. एयर इंडिया के विमान 405 से वह 4:40 बजे दिल्ली रवाना हो गईं. इस दौरान कई लोगों ने उनकी तस्वीरें लीं.
![चाय और पकौड़े का आनंद लेतीं सà¥à¤®à¥ƒà¤¤à¤¿ ईरानी](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/smriti-irani_1553685583.jpeg)
Also Read: प्रतापगढ़ और कौशांबी के बाद इन 12 और सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी राजा भैया की पार्टी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )