यूपी के आगरा से कांग्रेस प्रत्याशी का रोते हुए वीडियो वायरल हो गया है. आगरा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रीता हरित को प्रत्याशी बनाया है. बुधवार को प्रीता हरित भाषण के दौरान ही रोने लगीं. प्रीता हरित ने रोते हुए कहा कि मैं रो रही हूँ और बड़े दुःख से रो रही हूं, चुनाव सिर पर हैं और आप लोग झगड़ा कर रहे हैं.
प्रीता हरित ने रोते हुए कहा, “मैं जन्म से कांग्रेसी हूं. मेरे पिता ने भी चुनाव लड़ने के लिए नौकरी छोड़ी थी. लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल सका. उसके बाद वे सात साल तक बेरोजगार रहे. मैं उस परंपरा को लेकर आईं हूं. मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं. मैं संघर्ष किया है.”
दरअसल आगरा में कांग्रेस की एक सभा चल रही थी. तभी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और आपस में झगड़ने लगे इससे देखते हुए प्रीता हरित काफी हैरान-परेशान हुईं और रोने लग गयीं. यहां तक कि उनके बोलते समय जब लोग तालियां बजाने लगे तो उन्होंने तालियां बजवाने से रोक दिया. इसके बाद प्रीता भाषण देते हुए रोने लगीं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले ही मेरठ में तैनात आईआरएस अफसर प्रीता हरित ने बुधवार को अपने पद से त्यागपत्र देकर कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी. प्रीता मेरठ में इनकम टैक्स की प्रिंसपल कमिश्नर थीं. मूलत: हरियाणा की रहने वाली प्रीता शुरू से ही दलित अधिकारों को लेकर बहुत सक्रिय रही हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )