पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा और सपा-बसपा गठबंधन की चुनौतियों से लड़ने के लिए रविवार को कांग्रेस ने संभल में मीटिंग बुलाई। लेकिन इस मीटिंग के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात-घूंसे चले। वहीं, मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
जिलाध्यक्ष विमलेश कुमारी ने मढ़ा बीजेपी पर आरोप
सूत्रों ने बताया कि संभल के चंदौसी स्थि एक बैंकेट हॉल में रविवार को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रखा गया था। इस सम्मेलन में लोकसभा के प्रभारी सत्यनारायण पटेल भी मौजूद थे। लेकिन किसी बात को लेकर अचानक कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। कार्यक्रम में भगदड़ और अफरा-तफरी मच गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की इस मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Also Read: जैश आतंकियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, यूपी को फिदायीन हमले से दहलाने की थी तैयारी
उधर, कांग्रेस की जिलाध्यक्ष विमलेश कुमारी ने इस मारपीट का ठीकरा बीजेपी के सिर पर फोड़ा है। विमलेश कुमारी ने कहा कि सत्ताधारी बीजेपी कुछ गुंडे हमारी बैठक में कांग्रेस के पट्टे डाल कर आए थे और हमारी बैठक में हंगामा किया, उन्हीं की वजह से मीटिंग में विवाद हुआ।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )