हिंदी न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी की एक डिबेट प्रोग्राम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के लेटर्स की तुलना आतंकवादियों से करने के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. लखनऊ के गोमतीनगर थाने में पवन खेड़ा के खिलाफ 153 A,295 A,505 आईपीसी धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
बीजेपी की तरफ से की गई शिकायत में बताया गया कि 16 मार्च को न्यूज चैनल इंडिया टीवी के प्रोग्राम में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि MODI का मतलब है मसूद अजहर, ओसामा, दाऊद और आईएसआई. इस दौरान कार्यक्रम में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद थे. पार्टी ने खेड़ा के इस बयान की विडियो लिंक भी आयोग के साथ शेयर की है.
बीजेपी का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री के नाम की तुलना कुख्यात आतंकियों और आतंकी संगठनों के साथ करना न केवल अलोकतांत्रिक है, बल्कि यह पीएम की मानहानि करने वाला बेहद खेदजनक बयान है.
बता दें कि पवन खेड़ा के इस बयान को लेकर बीजेपी इससे पहले सोशल मीडिया पर हमलावर हुई थी स्मृति ईरानी से लेकर अमित शाह तक सभी ने कांग्रेस के प्रवक्ता के बयान की तीखी आलोचना की थी, जिससे कांग्रेस को फजीयत का सामन करना पड़ा था.
Also Read: प्रियंका के बयान पर BJP का पलटवार, पूछा देश संकट में है या परिवार, भाई, पति या संपत्ति संकट में है
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )