भीषण गर्मी की वजह से बीते दो दिनों के भीतर देश के अलग-अलग शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ऐसे में पानी की किल्लत से परेशान एक महिला जब शिकायत करने के लिए स्थानीय विधायक के पास पहुंची तो उसे बीच सड़क पर लात-घूसों से बुरी तरह पीटा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो गुजरात के अहमदाबाद के नरोडा इलाके का बताया जा रहा है और महिला को लातों से पीटने वाले भाजपा के विधायक बलराम थवानी बताए जा रहे हैं।
विधायक के सहयोगी ने महिला को मारे थप्पड़
जानकारी के मुताबिक, महिला को शिकायत करने पर भाजपा विधायक बलराम थवानी और उनके उसके सहयोगी ने महिला से बदतमीजी की, बीच सड़क पर गिराकर लात घूसों से उसे खूब पीटा। इस दौरान महिला को गिराकर थप्पड़ मारे गए, चेहरे पर जूता रख दिया गया। महिला चीखती रही, चिल्लाती रही, मगर किसी को रहम नहीं आया। सोशल मीडिया में लोगों ने विधायक की तुलना गुंडे से की है।
Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने याद दिलाया फिर भी बीजेपी ने नहीं बताया- इलेक्टोरल बॉन्ड से मिला कितना पैसा
वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोपी भाजपा विधायक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। पार्टी ने कहा कि बीजेपी विधायक की तुरंत सदस्यता खत्म कर दी जाए। उधर दलित नेता और प्रदेश के वडगाम से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने भी मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पानी की शिकायत करने गई महिला को भाजपा विधायक ने पीटा।
मेवाणी ने रविवार को महिला संग पिटाई का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘गुजरात के विधायक महिला को लात मारते हुए…अहमदाबाद के नरोडा इलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के ‘माननीय’ विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पीटा आप (पुलिस) तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा!’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )