बीजेपी से ‘पराया’ हुआ ‘अपना दल’, सरकार के कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगी अनुप्रिया पटेल

एनडीए गठबंधन में दरार बढ़ता ही जा रहा है. सहयोगी दल अपना दल(एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने 24 घंटे के अंदर दूसरी बार भाजपा और प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के कार्यक्रमों का भाजपा के नेता और जनप्रतिनिधि बहिष्कार कर रहे हैं.

 

Also Read: ओमप्रकाश राजभर की पार्टी टूटी, सुभासपा के संस्थापक कार्यकर्ता ने किया नए दल का गठन

 

उन्होंने कहा कि पिछले कई महीने से प्रदेश नेतृत्व उनकी उपेक्षा करता रहा है जिसकी शिकायत भाजपा नेतृत्व से की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया. ऐसे हालात में उनकी पार्टी पूरे मामले के निस्तारण न होने तक तटस्थ रहेगी. इस तरह सुभासपा के बाद अब एनडीए के एक और घटक दल व सत्ता में साक्षीदार अपना दल (एस) के कड़े रुख से भाजपा में हलचल मच गई है.

 

Also Read: फसलों को तबाह करने वाले आवारा जानवरों से परेशान किसानों की मदद करेगी योगी सरकार

 

केंद्र की सत्ता में साझीदार व एनडीए गठबंधन में शामिल अपना दल (एस) की अदावत भाजपा के साथ पिछले छह माह से सुलग रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने खुद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई बार सवाल खड़े किए. उनका कहना था कि केंद्रीय राज्यमंत्री होने के बाद भी प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की ओर से उन्हें मानक के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था मुहैया नहीं कराई जाती. सबसे पहले यह मतभेद उनके मीरजापुर से वाराणसी जाते समय काफिले में एक कार घुसने के बाद उभरा. उन्होंने यहां तक कहा कि उनकी सुरक्षा के लिए मरियल गार्ड व खटारा गाड़ी भेज दिए जाते हैं.

 

Also Read: उन्नाव गैंगरेप केस: पीड़िता और उसकी मां व चाचा के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )