फसलों को तबाह करने वाले आवारा जानवरों से परेशान किसानों की मदद करेगी योगी सरकार

बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा की. सीएम योगी ने बात करते हुए कहा- ‘निराश्रित गोवंश को रखवाने की व्यवस्था होगी. इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. यह कमेटी एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी. निराश्रित गोवंश का पालन करने वालों को सरकार मदद के रूप में कुछ बजट भी दे सकती है. जहां पर खेती जंगल के किनारे है, वहां पर मनरेगा के तहत फेनसिंग कराई जाएगी. इसकी जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है. हर जिले को 1.20 करोड़ रुपये रकम दी गई है. इससे आवारा पशुओं के बेहतर रखरखाव का इंतजाम किया जाएगा’. योगी ने कहा- ‘आवारा पशुओं से फसलों के नुकसान और किसानों की पीड़ा को महसूस किया गया है. इससे निजात दिलाने की ठोस कार्ययोजना बनाई जा रही है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 750 पिंजरापोल और कांजी हाउस को फिर शुरू कराया जाएगा. कान्हा उपवन के लिए हर नगर निगम को 10 करोड़ रुपए दिए गए हैं. जहां पर आवारा पशुओं को रखा जाएगा’.

 

Also Read: ओमप्रकाश राजभर की पार्टी टूटी, सुभासपा के संस्थापक कार्यकर्ता ने किया नए दल का गठन

 

किसानों के बच्चों को मिलेगा छात्रावास और छात्रवृत्ति, बनाये जायेंगे नए रैन बसेरे

सीएम योगी ने कहा- ‘उत्तर प्रदेश में 4 कृषि विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले किसानों के बच्चों के लिए छात्रावास और छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था होगी. सरकार ने मंडी समिति की आय बढ़ाने का काम भी किया है. पूरे उत्तर प्रदेश की 2 हजार किलोमीटर की सड़के मंडी समिति से बनवाई गई है’. योगी ने आगे कहा- ‘इस कड़कड़ाती ठंड में कोई भी खुले आसमान के नीचे ना सोए, इसके लिए भी निर्देश दिए गए हैं. सभी कमिश्नर, डीएम से कहा गया है कि जहां पर जरूरत हो वहां पर नया रैन बसेरा बनाया जाए. अंत्येष्टी स्थल के निर्माण के लिए नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराया गया है, जिन पर जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं’.

Also Read: योगी सरकार के 3 मंत्रियों के निजी सचिव घूस कांड में फंसे, मचा हड़कंप

 

प्रत्येक परिवार को मिलेगी आवास और शौचालय की सुविधा

सीएम योगी ने कहा- ‘शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गोरखपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बेस लाइन सर्वे से छूटे हुए लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास और स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का लाभ दिलाया जाएगा. गोरखपुर में और पूर्वी उत्तर प्रदेश में नगर विकास, पंचायती राज, ग्राम्य विकास और अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें इस दिशा में काम करने के लिए निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रत्येक परिवार को आवास और शौचालय की सुविधा मिल सके’. इसी प्रकार उन्होंने अभियान चलाकर वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन के वंचित लोगों को भी लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जा रहा है.

 

Also Read: यूपी वालों को रेलवे देगी नए साल का तोहफा, दो बड़े शहरों के बीच चलेगी हाईस्पीड ट्रेन

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )