यूपी के आगरा में जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले शिव कुमार राठौर के यहां आज सुबह तड़के इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। आईटी विभाग की छापेमारी से पूरे शहर में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि शिव कुमार राठौर के आवास और कार्यालय पर एक साथ इनकम टैक्स विभाग की कई टीमों ने छापा मारा है।
काफी समय से मिल रही थी गड़बड़ी की जानकारी
मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं। शिव कुमार राठौर का सलोनी सरसों के तेल के नाम से बड़ा कारोबार है। सपा सरकार के रहते कई बार मुलायम- अखिलेश इनके निवास पर आ चुके हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, कई जिलों की आयकर टीम आज तड़के सुबह समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री शिवकुमार राठौर के घर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, टीम को काफी समय से गड़बड़ी की जानकारी मिल रही थी। इस दौरान इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने शहीद नगर स्थित उनके आवास और कार्यालय को अपने कब्जे में लेकर छानबीन की है।
Also Read: मुश्किल में गठबंधन: 23 दिन बाद भी सपा-बसपा में नहीं बन पा रही सहमति, इन सीटों पर फंसा पेंच
सूत्रों के मुताबिक, एक साथ आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की टीम ने पूर्व मंत्री शिव कुमार राठौर के विभव नगर स्थित आवास, शमसाबाद स्थित ऑयल मिल पर छापा मारा। उधर, विभाग की दूसरी टीम ने बिल्डर पीएल शर्मा के आवास और ऑफिस में छापा मारा। वहीं, तीसरी टीम एनएचएआइ के ठेकेदार संतोष शर्मा के आवास पर सर्च कर रही है। इनसे जुड़ी फर्मों और कारोबारी लेन देन करने वाले कारोबारियों और फर्म पर भी टीम जांच कर रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )