Video: कांग्रेसियों ने काले गुब्बारे उड़ाकर किया पीएम मोदी का विरोध, लगे ‘मोदी वापस जाओ’ के नारे

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी का विरोध करने और पुलिस द्वारा कांग्रेसियों को बुरी तरह से पीटने की घटना के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति का तापमान और बढ़ गया है. दरअसल, बुधवार को कांग्रेस के युवा और छात्र संगठनों के कार्यकर्ता पीएम नरेंद्र मोदी के सोलापुर दौरे का विरोध कर रहे थे. इस दौरान जहां से पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला निकल रहा था, वहीं पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने काले रंग के गुब्बारे उड़ाये और काले झंडे लेकर ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगाने लगे. इस दौरान सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस वालों ने उन्हें पकड़ लिया और लात-घूसों से उनकी जमकर धुनाई कर डाली.

 

https://www.facebook.com/IndiaToday/videos/334801883794956/

 

Also Read: दिल्ली सरकार गायों के लिए बनाएगा ‘पीजी हॉस्टल’, पशुओं पर लगेगा माइक्रोचिप

 

महाराष्ट्र कांग्रेस ने की घटना की कड़ी निंदा

इस घटना की महाराष्ट्र कांग्रेस और एनएसयूआई ने कड़ी निंदा की है. महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर.वी. पाटिल ने घटना की निंदा करते हुए मारपीट में शामिल पुलिस वालों को निलंबित करने की मांग की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय कांग्रेस के नेताओं ने इस घटना को अघोषित आपातकाल करार दिया. बीते बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सोलापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के तमाम आरोपों पर निशाना साधा. उन्होंने अगस्ता हेलिकॉप्टर में भ्रष्टाचार और आरोपी क्रिश्चन मिशेल के हवाले से कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने ‘चौकीदार चोर है’ के आरोपों पर कहा- ‘कमीशनखोरों के सारे दोस्त इकट्ठा होकर चौकीदार को डराने का सपना देख रहे हैं. लेकिन, इनको निराशा हाथ लगने वाली है क्योंकि चौकीदार न सोता है और न ही डरता है’.

 

Also Read: RTI से बड़ा खुलासा, अखिलेश सरकार ने मनमाने ढंग से 53 लोगों बांट दिए ‘यश भारती’ पुरस्कार

 

कांग्रेस की छात्र शाखा ने किया ट्वीट

कांग्रेस की छात्र शाखा NSUI ने ट्वीट करते हुए कहा- ‘मोदी के काफिले को काला झंडा दिखाया गया और ‘मोदी वापस जाओ’ के नारे लगाए. इस दौरान पुलिस वालों ने जिला के अध्यक्ष (NUSI) गणेश डोंगरे और दूसरे कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा है और गिरफ्तार किया है. जिसके बाद घटना की निंदा करते हुए मारपीट में शामिल पुलिस वालों को निलंबित करने की मांग की है.

 

 

Also Read: BJP विधायक का दावा, पीएम मोदी इस लोकसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )