लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान किया गया. इसी के साथ बुलंदशहर जिले में भी मतदान हुआ. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ जो कि बेहद हैरान करने वाला है. एक मतदाता द्वारा गलत जगह वोट पड़ने पर गुस्से में आकर अपनी ही उंगली काटने का मामला सामने आ रहा है.
यह पूरा मामला शिकारपुर क्षेत्र का है. जहाँ एक युवक पवन कुमार बहुजन समाज पार्टी का समर्थक बताया जा रहा है. गुरुवार को पवन जब अपने मत का प्रयोग करने गया तो उसने इवीएम मशीन में बटन दबाते समय हाथी की जगह कमल का बटन दबा दिया. जब उसे अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने घर पहुंचकर अपनी भूल का प्रायश्चित करने के लिए धारदार हथियार से अपनी उंगली काट ली.
इस घटना का पता चलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार कराया. परिजनों के पूछने पर घायल पवन ने सारी बात बताई. परिजनों ने बताया कि 22 वर्षीय पवन कुमार को लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने का अवसर मिला था. हाईस्कूल पास पवन कुमार और उसके पिता मेहनत-मजदूरी करते हैं. पवन लोकसभा चुनाव में वोट डालने को लेकर काफी उत्साहित था.
Also Read: दिनभर बधाइयां लेने के बाद शाम को बोले राजभर के प्रत्याशी- मैं हूं सपा का सदस्य
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )