बहुजन समाजवादी पार्टी( BSP) की मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोमवार प्रेस कांफ्रेस करके जमकर निशाना साधा है. बसपा चीफ ने कहा कि बीजेपी में खासकर विवाहित औरतें अपने पतियों को नरेन्द्र मोदी के नजदीक जाते देखकर ये सोचकर भी काफी ज्यादा घबराती रहती हैं कि कहीं ये मोदी अपनी औरत की तरह हमें भी उनसे अलग न करवा दें.
मोदी दलित प्रेम दिखाने की साजिश रच रहे
मायावती ने कहा कि अलवर कांड पर भाजपा को बोलने का अधिकार नहीं है. अभी तक भाजपा ने इस मामले में जवाब नहीं दिया. देश में दलित महिलाओं के साथ उत्पीड़न जारी है। मोदी ने दलित प्रेम दिखाने की साजिश की है. ऐसे लोगों के लिए मेरी तरफ से अपील कि दलित विरोधियों को वोट न करें. दलित वर्ग को अब तक न्याय नहीं मिला है. पीड़ित दलितों को न्याय दिलाने के लिए तत्पर भाजपा ने अपना वादा पूरा नहीं किया है.
मोदी ने राजनीतिक लाभ के लिए पत्नी को छोड़ा
नरेंद्र मोदी अलवर गैंगरेप की घटना पर चुप थे. वह गैंगरेप के मामले में गंदी राजनीति कर रहे हैं. ताकि उन्हें चुनावों में फायदा मिल सके. यह शर्मनाक है. वो कैसे दूसरों की बहनों और पत्नियों का सम्मान कर सकते हैं जब उन्होंने अपनी पत्नी को राजनीतिक लाभ के लिए छोड़ दिया है.
Also Read: स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था, जिसका नाम नाथूराम गोडसे है: कमल हासन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )






















































