स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था, जिसका नाम नाथूराम गोडसे है: कमल हासन

अभिनेता से नेता बने और मक्कल निधि माय्य्म के संस्थापक कमल हासन का एक बेहद विवादित बयान सामने आया है. एक चुनावी रैली में के दौरान हासन ने नाथूराम गोडसे को स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी करार दे दिया. इस बयान के बाद से उनकी जमकर आलोचना हो रही है, यह विवाद गहराता ही जा रहा है.


दरअसल, चेन्नई में अपने उम्मीदवार अरवाकुरिची के लिए एक चुनाव अभियान के दौरान कमल हासन ने कहा कि “स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था. उसका नाम नाथूराम गोडसे है”. हासन ने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा हूं क्योंकि यह एक बड़ी मुस्लिम आबादी वाला इलाका है, मैं गांधी की प्रतिमा के सामने यह कह रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं आज उस हत्या पर सवाल उठा रहा हूँ इसे ऐसे समझो.कमल हासन 19 मई को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे, इस दौरान ही उन्होंने ये बातें कहीं.


बता दें कि यह यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी ने हिन्दू को आतंकवाद से जोड़ा हो. इससे पहले दिग्विजय सहित कई कांग्रेस के बड़े नेता हिन्दू आतंकवाद की बात कहते आये हैं.


Also Read: पूर्व पीएम नेहरू की पसंदीदा सिगरेट मंगाने के लिए भेजा गया था स्पेशल प्लेन, कपड़े भी लंदन से धुलकर आते थे


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )