ओमप्रकाश राजभर ने योगी पे साधा निशाना, बोले- बजरंगबली की जाति बताकर बीजेपी को हरवाई 50 सीटें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर एक बार फिर हमलावर प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने निशाना साधा है. सीतापुर में बातचीत करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि, “योगीजी ने बजरंगबली की जाति बताकर राजस्थान में बीजेपी को करीब 50 सीटों पर हरवा दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चुनाव प्रचार के दौरान बजरंगबली की जाति बता रहे थे, जो बिलकुल उचित नहीं था. उनके द्वारा बजरंगबली को दलित बताने वाले बयान की वजह से बीजेपी उस क्षेत्र के आस-पास की 50 सीटें हार गई”.

 

Also Read: यूपी: तीन राज्यों में जीत से उत्साहित हुई कांग्रेस, बोली- अब गठबंधन को लेकर कोई दबाव नहीं सहेंगे

 

एससी-एसटी एक्ट का मुद्दा भी हार की वजह बना- राजभर

ओमप्रकाश राजभर यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जनता का गुस्सा एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ भी फूटा है, क्योंकि जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जांच के बाद ही किसी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज हो तो उस फैसले को मोदी सरकार ने अध्यादेश लाकर इसको पलट दिया और तत्काल एफआईआर दर्ज किये जाने का एक्ट लागू कर दिया. यह फैसला भी राज्यों में बीजेपी की हार की वजह बना.

 

Also Read: मेघालय हाईकोर्ट के जस्टिस को गिरिराज सिंह ने दिया धन्यवाद, बोले- यह आज देश के अधिकांश नागरिक महसूस कर रहे

 

बीजेपी के साथ है, गलत बात का विरोध करेंगे

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बीजेपी का घटक दल है, लेकिन वह किसी भी गलत बात का अवश्य विरोध करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वैसे तो वह बीजेपी के साथ हैं, लेकिन फिर भी वह पूरी 80 लोकसभा सीटों पर अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं.

 

Also Read: सीएम योगी ने जनकपुर में राम-सीता ‘स्‍वयंवर’ में लिया हिस्सा, हेलीकॉप्‍टर से बरसे फूल

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )