नई दिल्लीः राफेड डील पर हमेशा से मोदी सरकार पर हमलावर रहने वाले और अनिल अंबानी पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने राहुल गांधी को लीगल नोटिस भेजा है. जिसमें कहा गया है कि वे बिना कोई सबूत के कोई आरोप ना लगाएं. रिलायंस इंफ्रा, रिलायंस डिफेंस औऱ रिलायंस एयरोस्ट्रक्चर की तरफ से ये नोटिस कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल को भेजा गया है.
Also Read: राफेल डील विवाद: रिलायंस बोली- कॉन्ट्रैक्ट डसॉल्ट से मिला, रक्षा मंत्रालय से नहीं
नोटिस में लिखा है कि राफेल डील को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, अशोक चव्हाण, संजय निरूपम, अभिषेक मनु सिंघवी और दूसरे नेताओं ने गलत तथ्यों के साथ जो आरोप लगाए हैं उसके चलते रिलायंस ग्रुप इस मामले पर कोर्ट जाने का फैसला किया है. नोटिस में लिखा है कि सभी नेताओं के पास राइट टू फ्रीडम है, लेकिव वे जिम्मेदारी के साथ बोलें और तथ्यों का ध्यान रखें. अनिल अंबानी का कहना है कि कांग्रेस मेरे खिलाफ कैंपेन चला रही है. आपको बता दें कि इससे पहले अनिल अंबानी ने राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी थी.
Also Read: आसान भाषा में ‘राफेल डील’ को फायदे का सौदा बताकर सोशल मीडिया पर छाईं ‘पल्लवी जोशी’
जिसमें लिखा था कि कांग्रेस के पास राफेल डील को लेकर जो जानकारी है वह पूरी तरह से गलत है और पार्टी तथ्यों को लेकर भ्रम में है. उन्होंने कहा कि सौदे में लाखों करोड़ों का फायदा होने की बात पूरी तरह से काल्पनिक है इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने राफेल के जो 36 युद्धक विमान खरीदने का फैसला किया है वह पूरी तरह से फ्रांस में बनेंगे. विमानों का निर्माण रिलायंस और फ्रांस की कंपनी डिसो मिल कर नहीं कर रही हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )