बीते बुधवार को समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का उर्दू गेट जिला प्रशासन ने गिरवा दिया, जिस पर आजम खान ने अब रामपुर जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह को चुनौती दी है. आज़म ने कहा डीएम में हिम्मत है तो गांधी समाधि गिराएं. उन्होंने तल्ख तेवर में कहा कि ये क्या बात हुई कि उर्दू गेट गिरा दिया.
उन्होंने कहा कि गांधी समाधि, सड़कें, नाले, पार्क, नगर पालिका, तारामण्डल, अस्पताल किसी की NOC नहीं है तो गांधी समाधि, अस्पताल, सड़कें, नाले, पार्क, नगर पालिका, तारामण्डल, अस्पताल सब कुछ गिराओ.
आज़म खान ने तल्ख तेवर में कहा कि, “अंग्रेजों के जमाने में कलेक्टर हुआ करते थे. आप कलेक्टर हैं, तानाशाह नहीं हैं. आप जनता के लिए हैं, तानाशाही का रास्ता छोड़िए. उन्होंने अयोध्या मामले में अदालत के फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट समझौते की बात कह रहा है और डीएम रामपुर टकराव की बात कर रहे हैं. ऐसे हालात में निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं की जा सकती है.” आज़म खान ने कहा कि, वे अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बात करेंगे कि सपा, बसपा और अन्य पार्टियों का गठजोड़ चुनाव के मैदान में उतरे या चुनाव का बहिष्कार करे.
बता दें कि यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां पर पीडब्ल्यूडी (PWD) की रोड पर कब्जा करने का आरोप था. जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस की टीम आजम खां की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची और आजम खां के इस उर्दू गेट को बुलडोजर चलवाकर गिरा दिया. जिसके बाद आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने योगी सरकार पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मुसलमानों के पास दो ही विकल्प हैं या तो भाजपा में शामिल हो जायें या अपना धर्म बदल लें. सरकार ने आज उर्दू गेट गिराया है तो आने वाले दिनों में आंबेडकर का गेट और बाबा साहब की प्रतिमा भी गिरा सकती है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )