अहमदाबाद: हार्दिक पटेल को सामने देख लोग भड़के, बोले- निकलों यहाँ से, टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देने वालों को सबक सिखायेंगे

हाल ही में कांग्रेस में शामिल होने वाले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का राजनीतिक आगाज कुछ ख़ास नहीं कहा जा सकता. होली के मौके पर आयोजित सभा में लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारों के बाद अब अहमदाबाद में हार्दिक को फजीयत का सामना तब करना पड़ गया जब लोग उनके सामने ही “निकालों यहाँ से, और टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देने वालों को हम सबक सिखायेंगे” के नारे लगाने लगाने लगे. इसी पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


जानकारी के मुताबिक यह घटना अहमदाबाद के प्रह्लाद नगर उद्यान की है जहां कांग्रेस नेता को जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने विरोध के दौरान हार्दिक को वहां से निकल जाने को कहा तथा जेएनयू छात्र नेता शेहला राशिद को लेकर भी हार्दिक को घेरा. लोगों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा शेहला राशिद जैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग का साथ देने वालों को हम सबक सिखायेंगे.


https://twitter.com/iSKatiyar/status/1110421882296107008

बता दें कि इससे पहले जामनगर में हार्दिक को कुछ ऐसे ही विरोध का सामना करना पड़ गया था, जब वे वहां आयोजित एक सभा में होली खेलने पहुंचे थे. हार्दिक जब स्टेज पर पहुंचे, तो लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए. जिससे उनके चेहरे के हावभाव ही बदल गए. वे माइक पर बोलते रहे, पर लोगों ने उन्हें नहीं सुना. आखिर में उन्हें वहां से जाना पड़ा.


Also Read: सेक्स रैकेट में दो बार पकड़ी जा चुकी हैं कांग्रेस में शामिल होने वाली अर्शी खान, पाक प्रेम को लेकर रहीं हैं विवादों में


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )