प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा पर तीखा हमला बोला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सैम पित्रोदा गांधी परिवार के सबसे बड़े राजदार हैं। के लिए जीवन का कोई मूल्य नहीं है। 1984 के कत्लेआम पर कांग्रेस कह रही है कि हुआ तो हुआ।
कांग्रेस नेताओं पर लगा साजिश रचने का आरोप
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस दंगे में कांग्रेस के नेताओं पर दंगे में शामिल होने और साजिश रचने का आरोप लगा। आज कह रही है जो हुआ सो हुआ। पित्रोदा राहुल के गुरु हैं। दिल्ली में 2800 सिखों की हत्या हुई। कल बोले गए तीन शब्द कांग्रेस का चरित्र हैं, कांग्रेस की मानसिकता है, कांग्रेस के इरादे हैं। वो शब्द थे- हुआ सो हुआ।
Also Read: बसपा चीफ मायावती ने किया ट्वीट, लिखा- जन्मजात OBC होते मोदी तो RSS कभी प्रधानमंत्री नहीं बनाती
पीएम ने कहा कि कल कांग्रेस के सबसे बड़े नेताओं में से एक ने चीख-चीखकर 1984 के दंगों के बारे में कहा कि चौरासी का दंगा हुआ तो हुआ। आपको पता है कि यह नेता कौन है, यह नेता गांधी परिवार का सबसे करीबी है, गांधी परिवार के सारे लोग के साथ हर रोज उठना-बैठना है, यह नेता गांधी परिवार का सबसे बड़ा राजदार है, यह नेता राजीव गांधी के बहुत अच्छे दोस्त और आज के जो कांग्रेस के नामदार अध्यक्ष (राहुल गांधी) हैं, उनके गुरू हैं।
बता दें कि सैम पित्रोदा ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि 1984 दंगों में जो हुआ सो हुआ, लेकिन मोदी सरकार को बताना चाहिए कि उसने पांच सालों में क्या काम किए हैं। पित्रोदा ने हालांकि आज स्वर्ण मंदिर की तस्वीर ट्वीट कर डैमेज कंट्रोल की कोशिश की, लेकिन मामला शांत होता नहीं दिख रहा है। शुक्रवार को अपने बयान पर सफाई देते हुए सैम पित्रोदा ने कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )