वाराणसी संसदीय सीट से नामांकन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की ऐसी तैयारियां की गई हैं, जिसे देख हर कोई भौचक रह जाए. नामांकन से पहले मोदी आज मेगा रोड शो करेंगे. गुरुवार दोपहर में वाराणसी आने के बाद पीएम का रोड शो लंका स्थित महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा. करीब 7 किलोमीटर की दूरी 4 घंटे में तय कर प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे. यहां बने फ्लोटिंग प्लेटफार्म से मां गंगा का वैदिक रीति से पूजन करने के बाद भव्य गंगा आरती में शामिल होंगे.
बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने बताया कि पीएम के रोड शो में उनका फूलों से स्वागत किया जाएगा. भाजपा के सभी स्थानीय स्तर के नेता इस दौरान मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी के स्वागत के लिए 101 स्वागत स्थल बनाया गया है. रोड शो के पूरे क्षेत्र को 10 ब्लॉक में विभाजित किया गया है. रोड शो के दौरान पुष्पवर्षा के लिए विशेष तौर पर 25 कुंतल फूलों की व्यवस्था की गई है.
रोड शो में ये दिग्गज होंगे शामिल
पीएम मोदी के मेगा रोड शो में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता शामिल होंगे. लंका से दशाश्वमेध घाट तक होने वाले इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, सुषमा स्वराज, पियूष गोयल व उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज भी शामिल रहेंगे. इनके साथ शिरोमणी अकाली दल के मुखिया प्रकाश सिंह बादल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया राम विलास पासवान भी इस दौरान मौजूद रहेंगे. इस दौरान भोजपुरी स्टार रवि किशन और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ भी पीएम के रोड शो में शामिल होंगे.
गंगा आरती करेंगे पीएम
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी शामिल होंगे. गंगा आरती के बाद प्रधानमंत्री मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन करने भी जाएंगे. वाराणसी के पेरिस होटल में प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी के तीन हजार प्रभावी लोगों से मुलाकात करेंगे. गंगा आरती के बाद पीएम छावनी क्षेत्र स्थित होटल डी पेरिस में शहर के 5000 विशिष्टजनों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित करेंगे. गंगा आरती के लिए राजेंद्र प्रसाद घाट पर भव्य मंच सजाया गया है जहां नमोत्सव मनाया जाएगा. कल शाम गुजरात से आए कलाकारों ने यहां नमोत्सव की रंगारंग शुरुआत भी की.
Also Read: वाराणसी: मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को बताया ‘मुक्तिदाता’, बोलीं- अब कर्ज चुकाने का वक्त आ गया
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )