मशहूर कवयित्री अनामिका अंबर शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी लोहिया में शामिल हो गई हैं। रविवार को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर अनामिका अंबर इटावा में आयोजित कवि सम्मेलन में पहुंची और देश के नाम गिरामी कवियों की मौजदूगी में उन्होंने प्रसपा का दामन थाम लिया।
अनामिका अंबर ने मेरठ से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
सूत्रों के मुताबिक, अनामिका अम्बर ने अपनी राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की और प्रसपा में आस्था जताई। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए उनको तत्काल पार्टी में शामिल करने की घोषणा कर दी। यही नहीं, मंच से शिवपाल सिंह यादव ने न केवल उनको पार्टी में शामिल ही किया बल्कि उन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव में मेरठ से पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया।
Also Read : आजम खान ने हिन्दू संगठनों को बताया ‘कुत्ता’, नसीरुद्दीन शाह पर बोले- उन्होंने क्या गलत कह दिया
बता दें कि अनामिका प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की पहली प्रत्याशी हैं, जिनका सार्वजनिक मंच से शिवपाल सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मंच से ही अनामिका ने प्रसपा में शामिल होकर एक सिपाही की तरह देश सेवा करने का संकल्प लिया।
अनामिका पर मेहरबान हुए शिवपाल यादव
वहीं, शिवपाल ने उनको आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी। शिवपाल ने कहा कि अनामिका जिस भी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहें पार्टी उन्हें कहीं से भी टिकट देगी।
अनामिका ने बताया कि मेरठ उनका क्षेत्र है वे मेरठ से चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं। पार्टी यदि उनको मेरठ से टिकट देगी तो वह आने वाले चुनाव में न केवल पूरे दमखम से चुनाव लड़ेंगी बल्कि चुनाव जीतकर भी दिखाएंगी। कार्यक्रम में मौजूद उनके पति सौरभ सुमन जैन ने भी उनके प्रसपा में शामिल होने पर खुशी जाहिर की।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )