कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने दो दिन पहले ही राजनीति में आने के संकेत दिए थे. अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में युवक कांग्रेस ने वाड्रा की उम्मीदवारी को लेकर पोस्टर लगाए हैं. इसमें कहा गया है कि रॉबर्ट वाड्रा का मुरादाबाद लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए स्वागत है.
मुरादाबाद में यूथ कांग्रेस की ओर से कुछ पोस्टर्स लगे हैं, जिसमें लिखा है, ‘रॉबर्ट वाड्रा जी मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है.’ इस पोस्टर में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीरें भी लगी हुई हैं. ये पोस्टर्स मुरादाबाद युवक कांग्रेस की ओर से लगाई गई हैं, जिसके बाद वाड्रा के भी औपचारिक तौर पर राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं.
इससे पहले वाड्रा के फेसबुक पोस्ट से भी इसके संकेत सामने आए थे कि वह राजनीति में आने के इच्छुक हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे रॉबर्ट वाड्रा ने अपने एक लंबे फेसबुक पोस्ट में यूपी में काम करने के अपने अनुभव को खास बताया और कहा कि एक बार आरोप खत्म हो जाने के बाद वह ‘बड़ी भूमिका’ में लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित करने के इच्छुक हैं.
उन्होंने अपने खिलाफ आरोपों और ईडी की जांच को ‘राजनीतिक बदले’ की भावना से की जा रही कार्रवाई करार दिया और कहा कि देश के वास्तविक ‘मुद्दों से ध्यान हटाने’ के लिए उन्हें ‘बदनाम’ किया जा रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि उनकी पत्नी प्रियंका ने हाल ही में कांग्रेस महासचिव की जिम्मेदारी संभाली है और पार्टी ने उन्हें पूर्वी यूपी में कांग्रेस को मजबूत करने का प्रभार सौंपा है.
Also Read: जैश आतंकियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा, यूपी को फिदायीन हमले से दहलाने की थी तैयारी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )