Video: अखिलेश के बाद अब शिवपाल भी पहुंचे कुंभ की शरण में, डुबकी लगाकर लिया संतों का आशीर्वाद

सपा राष्ट्रीय यादव अखिलेश यादव के बाद अब उनके चाचा और प्रगतिशील समाजवादी (लोहिया) के संस्थापक और अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलते दिख रहे हैं. गुरुवार को शिवपाल ने अपने पार्टी के नेताओं के साथ पहुंचकर कुंभ में डुबकी लगाई.



कुंभ में डुबकी से पहले शिवपाल ने साधु-संतों से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया. शिवपाल सिंह यादव ने बाघम्बरी गद्दी मठ में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि से मुलाकात की. इसके बाद वह कुंभनगर पहुंच गए। यहां पर कई संतों से भेंट करने के बाद उन्होंने सीधा संगम का रुख किया. संगम में स्नान के बाद पूजन भी किया. उनके साथ उनकी पार्टी के नेता भी थे. स्नान के बाद बांध पर लेटे हनुमान जी का दर्शन तथा पूजन किया.


बता दें कि इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कुंभ पहुंचकर डुबकी लगाई थी और साथ ही साथ संतों का आशीर्वाद भी लिया था. सपा प्रमुख की यह डुबकी काफी चर्चा में रही थी. इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था. अखिलेश ने कहा “गंगा मां की कसम खाकर कहते हैं कि अगर दोबारा वह सत्ता में आए तो जातिगत आंकड़े पेश करेंगे, जिससे जाति आधारित राजनीति खत्म हो”


देखिये शिवपाल का वीडियो


Also Read: BJP विधायक ने उड़ाई CM योगी की खिल्ली, बोले- आज जो गाय-सांड घूम रहे वो सपा के, ‘बाबाजी’ तो अविवाहित हैं वो पैदा नहीं कर सकते


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )