प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से निर्दलीय बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वो इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन की संभावनाओं को भी खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जनसत्ता दल अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी।
छह प्रत्याशियों की लिस्ट कुछ देर में जारी
राजा भैया ने चुनाव लड़ने की संभावनाओं को भी खारिज करते हुए कहा कि वो अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को पूरी ताकत से जिताने का काम करेंगे। उन्होंने कहा है कि थोड़ी ही देर में जनसत्ता दल के छह प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी।
Also Read: लोकसभा चुनाव: चुनाव चिन्ह मिलने के बाद राजा भैया ने इन 2 सीटों पर उतारे अपने प्रत्याशी
बता दें कि राजा भैया ने अपने प्रभाव वाले दो संसदीय क्षेत्रों प्रतापगढ़ और कौशाम्बी से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। उन्होंने प्रतापगढ़ से पूर्व सांसद और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल और कौशाम्बी से पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है।
Also Read: बसपा के स्टार प्रचारक बने मायावती और भतीजा आकाश आनंद, 20 नेताओं की लिस्ट जारी
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होगी। इन चुनावों के नतीजे 23 मईको आएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )