संभल: पीठासीन अधिकारी मो. ज़ुबैर ने वोट डालने आई महिला की जगह खुद दबा दिया सायकिल का बटन, हंगामा

आज यानी कि 23 फरवरी उत्तर प्रदेश में 17वीं लोकसभा के गठन के लिए तीसरे चरण की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है. इसी बीच संभल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा में पीठासीन अधिकारी द्वारा एक महिला मतदाता का का वोट सायकिल पर डालने का मामला सामने आ रहा है.


जानकारी के मुताबिक आरोप है कि बूथ नंबर 231 पर जब एक महिला वोटर वोट डालने पहुंची तो मौके पर तैनात पीठासीन अधिकारी मोहम्मद ज़ुबैर ने उनकी जगह खुद साइकिल का बटन दबा दिया. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया.


बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी बीजेपी उम्मीदवार की जगह गठबंधन उम्मीदवार को वोट डलवा रहा है. उनका आरोप था कि जो महिलाएं वोट करने के लिए आ रही हैं, जब वे इनसे बटन दबाने के लिए कह रही हैं तो यह साइकिल का बटन दबा रहा है.


लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई ऐसी हरकत कर रहा है तो उसकी शिकायत अधिकारियों से करनी चाहिए. पीठासीन अधिकारी को मतदान बूथ से खींचकर बाहर लाकर उसकी पिटाई करना गलत है. फिलहाल पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को मतदान केंद्र से हटा दिया है. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर भेज दिया है.


बता दें कि सुबह कुछ ऐसी ही घटना एटा से भी आई थी जहाँ जिला पंचायत परिसर में बूथ संख्या 88 पर मतदाताओं ने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी ने वोट डालने आई एक बुजुर्ग महिला की वोटिंग के दौरान खुद सायकिल का बटन दबवा दिया. जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी परजबरदस्ती गलत वोटिंग का आरोप लगाया.


मंगलवार की सुबह संभल लोकसभा सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस सीट पर 18 लाख 13 हजार 838 मतदान करेंगे. सुबह ही बूथों पर वोट डालने के लिए युवाओं से लेकर महिलाओं मतदाताओ की भीड़ उमड़ रही है. वहीं कई बूथों पर ईवीएम मशीनों में खराबी आ जाने के चलते वोटिंग पर ब्रेक सा लग गया. असमोली के गांव भेसोड़ा, चंदौसी के गांव भरतरा बूथ संख्या 337 व असमोली के गांव एचोड़ा कम्बोह बूथ संख्या 16, सेमरी के बूथ संख्या 3, गांव नारंगपुर तथा गुन्नौर जे गांव कादराबाद बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने के मामले सामने आए. जिसकी वजह से लगभग आधे घण्टे तक मतदान रुका रहा.


Also Read: एटा: जबरन साइकिल पर वोट डलवाने को लेकर मतदाताओं व सेक्टर मजिस्ट्रेट के बीच गहमागहमी, तनाव का महौल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )