शशि थरूर बोले- नेहरू की वजह से एक ‘चायवाला’ बन सका देश का प्रधानमंत्री

अपने विवादित बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है. थरूर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की वजह से ही आज एक ‘चायवाला’ प्रधानमंत्री बन सका है. थरूर ने यह बयान पंडित नेहरू पर लिखी अपनी किताब ‘नेहरू : दि इन्वेंशन ऑफ इंडिया’ के पुनर्विमोचन के मौके पर मौके पर दिया.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने उन्होंने जोर देते हुए कहा “अगर आज एक चायवाला प्रधानमंत्री है तो ये इसलिए संभव हुआ क्योंकि नेहरू ने देश की संस्थाओं को इस प्रकार आकार दिया कि आज एक आम भारतीय भी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने का सपना देख सकता है”.

 

 

थरूर कहते हैं कि हमने देखा है कि किस तरह से सुनियोजित और प्रायोजित तरीके से सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म से जवाहर लाल नेहरू पर आक्षेप किया जा रहा है. आखिर कुछ लोग उनके महान योगदान को कैसे भूल सकते हैं. आखिर कुछ लोग उनके द्वारा बनाई गई संस्थाओं पर बेजा दबाव के साथ उनका अपमान कैसे कर सकते हैं.

 

Also Read: दसॉल्ट के CEO ने राफेल डील पर कांग्रेस के आरोपों को नकारा, बोले- राहुल गाँधी झूठ फैला रहे हैं

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )