समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव रविवार को सहकारिता भवन के सभागार में आयोजित एक साप्ताहिक पत्रिका के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत से लोगो को बिना काम के और बिना मेहनत के पद मिल जाता है वो लोग बहुत भाग्यशाली भी है जिनको बिना मेहनत के बहुत कुछ मिल जाता है।
पद से नहीं काम से बड़ा होता है इसांन
शिवपाल ने कहा कि आज समय कम है बहुत कुछ नही कहूंगा। जितने लोगो का सम्मान हुआ है सबने अपनी-अपनी फील्ड में अच्छा काम किया है।समाज में सबको समानता और सबको अधिकार भी मिलना चाहिए। इसीलिए हमने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया है। इसी दृष्टि से जिन लोगों का सम्मान किया गया वो अच्छा काम कर रहे है।
Also Read : अखिलेश पर ‘मुलायम’ दिखे नेताजी, मंच साझा कर बढ़ाई शिवपाल की मुश्किलें
उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्री रहते हुए मैने सहकारिता भवन के सभागार को सुंदर बनाया, लेकिन मेरा कहीं किसी पत्थर पर नाम नहीं लिखा, जिन्होंने कोई काम नहीं किया उनका बड़ा-बड़ा नाम लिखा है।
पद से नहीं काम से बड़ा होता है इंसान
शिवपाल ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि काम करने से इंसान बड़ा होता है पद से कोई बड़ा नही होता। उन्होंने कहा कि गांधी जी और लोहिया जी पर कौन सा पद था लेकिन उन्होंने देश और समाज के लिए जो काम किया उनको सभी जानते हैं, पद से कोई बड़ा नही होता, सभी विभूतियों को सम्मानित करके बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व एमएलसी चेयरमैन लैकफेड कुंवर वीरेन्द्र सिंह ने भी सभी सम्मानित विभूतियों का धन्यवाद किया साथ ही शिवपाल यादव को देश व प्रदेश के लिए सेक्युलर मोर्चा के माध्यम से दबे कुचले मजदूर गरीबो की आवाज़ बनने के लिए बधाई भी दी।