मायावती ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, मैं नार्कों टेस्ट के लिए तैयार हुआ तो बहन जी पीछे हट गईं: शिवपाल सिंह यादव

बीते बुधवार को यूपी की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के गढ़ सकलडीहा इंटर कॉलेज के मैदान में रैली कर ताकत दिखाई और विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर तंज कसते हुए कहा- ‘ये टिकट बेचने वाले लोग हैं, उनका कोई भरोसा नहीं है. बीजेपी के लोगों को राखी बांधने कौन गया था. 3 बार बीजेपी की मदद से मुख्यमंत्री कौन बना है. बहन जी ने मुझ पर यौन शोषण का भी आरोप लगाया था. जब मैं नार्कों टेस्ट के लिए तैयार हुआ तो बहन जी पीछे हट गईं’.


Also Read: सपा-बसपा गठबंधन में RLD अपनाएगी ‘कैराना मॉडल’, इस सीट से जयंत चौधरी लड़ सकते हैं चुनाव


रैली के दौरान गठबंधन पर बोला हमला, बीजेपी पर कसा तंज


सकलडीहा इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित रैली में शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर हमला बोला और सपा-बसपा के गठबंधन पर कटाक्ष भी किया. साथ ही पारिवारिक विवाद और समाजवादी पार्टी से अलग होने के दर्द को इशारों में बयां कर दिया. बीजेपी पर झूठे वादों से जनता को छलने वाली पार्टी बताते हुए शिवपाल ने कहा- ‘जिन लोगों ने नेता जी मुलायम सिंह यादव को गाली दी, सपा को गुंडों वाली पार्टी बताया, आज उन्हीं के साथ समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने हाथ मिला लिया है’. साथ ही शिवपाल सिंह ने कहा- ‘बीजेपी के साथ सपा और बसपा से भी जनता को सतर्क रहने की जरूरत है. बीजेपी झूठे वादों के जरिये जनता को ठग रही है. समान विचार धारा वाले दलों के साथ मिलकर बीजेपी को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे’.


Also Read: अखिलेश यादव पर शिवपाल का हमला, बोले- मुलायम सिंह को गुंडा बताने वाली पार्टी से किया गठबंधन


बीजेपी पर साधा निशाना


शिवपाल सिंह ने कहा- ‘बीजेपी के नारे अच्छे हैं, लेकिन नारा देने वाले अच्छे नहीं हैं. जिन वादों से बीजेपी ने चुनाव जीता था, उन्हें आज तक पूरा नहीं किया. बीजेपी की सरकार में संविधान को भी खतरा है. हम समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव में मुकाबला करेंगे ताकि संविधान और जनता को खतरा पहुंचाने वालों को सत्ता में आने से रोका जा सके’. उन्होंने कहा- ‘नोटबंदी व जीएसटी ने सबको को बर्बाद कर दिया. इससे आर्थिक गुलामी बढ़ी और एकमुश्त धन लेकर कई उद्योगपति विदेश भाग गए. काला धन तो विदेश से नहीं आया, लेकिन देश से धन अवश्य चला गया. महंगाई और बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है. इसे रोकने में केंद्र व प्रदेश सरकार दोनों असफल हैं. नौजवान, गरीब, किसान, अल्पसंख्यक सभी परेशान है’.


Also Read: लोकसभा चुनाव: SP-BSP-RLD गठबंधन में पश्चिमी यूपी की 22 सीटों के लिए फार्मूला तय, जानिए किस सीट से कौन लड़ेगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )