मैं भारतीय जनता पार्टी की ‘आइटम गर्ल’ हूँ: आजम खान

2019 आम चुनाव से ठीक पहले यूपी में जुबानी जंग तेज हो गयी है. नेता अपनी सुविधानुसार एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने बीजेपी पर निशाना साधा है. यहां तक कि आजम ने खुद को बीजेपी की ‘आइटम गर्ल’ तक बता डाला.

 

दरअसल, आजम खान आज यानि कि बुधवार को बदायूं पहुंचे थे. मीडिया द्वारा लखनऊ में दर्ज केस आंबेडकर के अपमान मामले में पूछे गए एक सवाल पर आजम खान ने कहा “मैं बीजेपी की आइटम गर्ल हूं. मेरे ही नाम से विधान सभा चुनाव लड़ा गया. अब मेरे ही नाम पर लोकसभा चुनाव भी लड़ा जाएगा. सुरत-ए-हाल ये है कि मुझे ही याद नहीं कि कहां-कहां मेरे खिलाफ केस दर्ज हैं और कहां-कहां से वारंट जारी हुआ है. पहले जमानती होते हैं और फिर गैर जमानती हो जाते हैं. ढूँढता फिरता हूं. कहीं से समन आता है तो पता चलता है.”

 

Also Read : शिवपाल ने बोला अखिलेश पर हमला, कहा- बौखला गए हैं क्योंकि समाजवादी पार्टी का…

 

बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के खिलाफ बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का केस दर्ज कराया गया है. आजम खान के खिलाफ यह मामला आंबेडकर महासभा की ओर से हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराया गया है. आजम खान पर आरोप है कि उन्होंने हज हाउस के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर को ‘भू-माफिया’ बताया. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ यह विवादित बयान साल 2016 में कैबिनेट मंत्री रहते हुए दिया था. इतना ही नहीं आजम पर दो वर्गों के मध्य द्वेष फ़ैलाने का भी लगाया गया है.

 

Also Read: यदि जयाप्रदा ने #MeToo कह दिया तो आजम खान सीधा जेल जायेंगे: अमर सिंह

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )