लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो चुका है, वहीं इस दौरान राजनीतिक बयानबाजी कड़वी होती जा रही है. ताजा मामला यूपी के संभल से आ रहा है. जहाँ सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ का बेहद विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा महागठबंधन मोदी के लिए मौत का पैगाम बन गया है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि जिस मंच से शफीकुर्रहमान ये बातें कह रहे थे उसी मंच पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी बैठे थे.
डॉ शफीकुर्रहमान बर्क़ का विवादों से पुराना नाता है. पहली बार सुर्खियों में ये तब आये थे जब इन्होने मनमोहन सरकार के दौरान सदन में ‘वन्दे मातरम’ बजने पर यह कहकर वाकआउट कर गए थे कि यह हमारे धर्म के खिलाफ है, इसलिए अगर भविष्य में भी ऐसी स्थिति आई तो मैं वही करूंगा, जो आज किया है. जहां तक देश की आन-बान की बात है तो मैं इसके लिए अपनी जान भी कुर्बान करने को तैयार हूं. इसके बाद सदन में इनकी जमकर आलोचना हुई थी.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद में भी शफीकुर्रहमान बर्क़ अपने बयानों से चर्चा में आये थे. उन्होंने खुले तौर पर जिन्ना का समर्थन किया था. इतना ही नहीं उन्होंने देश की आजादी में जिन्नाका सबसे बड़ा योगदान बताया था. आपको बता दें कि बर्क़ चार बार सांसद रहे और यूपी सरकार में मंत्री भी रह चुके है. सपा-बसपा गठबंधन ने शफीकुर्रहमान बर्क़ को संभल से गठबंधन का प्रत्याशी बनाया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )