हार के बाद ममता के सांसद की धमकी, ‘हिन्दुओं’ से छीन लेंगे वोट डालने का अधिकार, Video वायरल

लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सियासी जमीन पर बीजेपी को सेंधमारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. खोई जमीन की बौखलाहट ममता बनर्जी के बयानों में लगातार देखने को मिल रही है. इसी बीच ममता के राज्यसभा सांसद सुभाषिश चक्रवर्ती का एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें, टीएमसी नेता भविष्य में हिन्दुओं से वोट देने का अधिकार छीनने की बात कहते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


बंगाली न्यूज़ पोर्टल ई बंगला 24×7 के मुताबिक़ टीएमसी सांसद सुभाषिश चक्रवर्ती (Subhasish Chakraborty) जो कि 24 परगना प्रमुख भी हैं, प्रदेश में हार की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पाया कि चिलता गांव में तीन बूथों पर कई वोट भाजपा के पक्ष में गए. ये पढ़ते ही टीएमसी नेता भड़क गए और कार्यकर्ताओं से बोले कि “इस गांव के लोगों पर निगरानी रखो, यहाँ के हिन्दुओं को अब और वोट देने की अनुमति नहीं दी जा सकती है”.


https://twitter.com/Satyanewshi/status/1134441887937392640?s=20

दक्षिण 24 परगना टीएमसी का गढ़ माना जाता है. इसके अंतर्गत आने वाली डायमंड हार्बर, मथुरापुर, जयनगर, डायमंड हार्बर और जादवपुर सभी सीटें टीएमसी ने जीती है, लेकिन बीजेपी यहां अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने में कामयाब रही है, जिसे लेकर टीएमसी के भीतर खतरे की घंटी बजी हुई है.


हजारों हिन्दुओं को पलायन के लिए किया मजबूर

लोकसभा चुनाव के सभी सातों चरणों के दौरान बंगाल में हिंसा देखने को मिली है. मोदी लहर में अपनी सियासी जमीन बचाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य को हिंसा में धकेलती पायी गयीं. टीएमसी कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी खूब देखने को मिली. ममता राज में हिन्दुओं की स्थिति को ऐसे समझा जा सकता है कि चुनाव से पहले डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र में हजारों हिन्दुओं को पलायन करने के लिए मजबूर किया था. आरोप है कि वहां की मस्जिदों से हिन्दुओं को अपने घर छोड़ने का अनाउंसमेंट कराया गया था, उन्हें जान से मारने तक की धमकी दी गयी, जिसपर हजारों की संख्या में हिन्दू पलायन कर गए, वोटिंग के बाद बाद वापस अपने घर लौटने आने की बात कही गई थी. वहीं पलायन कर गए हिन्दू मतदाओं की जगह पर टीएमसी के पक्ष में फर्जी वोटिंग की बात भी निकलकर सामने आई थी.


Also Read: Video: ममता बनर्जी से लोग बोले ‘जय श्री राम’, भड़की सीएम बोलीं- मुझे दे रहे थे गालियां


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )