यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए भाजपा आज यानि कि 17 नवंबर से कमल सन्देश बाइक रैली का आयोजन करने जा रही है. भाजपा की ‘कमल संदेश बाइक रैली’ में हर बूथ से कम से कम पांच बाइकों पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा केन्द्र पर पहुंचेंगे. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में यात्रा में शामिल होंगे. वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय अपने चंदौली निर्वाचन क्षेत्र में ऐसी ही यात्रा में शिरकत करेंगे जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के प्रयागराज और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ में मौजूद रहेंगे.
Also Read: योगी ने धर्मांतरण को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- ‘इटली से आए हैं धर्म के सौदागर’
भाजपा की इस कमल सन्देश बाइक रैली का उद्देश केंद्र और प्रदेश सरकारों द्वारा किये गए विकास कार्यो को जनता के समक्ष रखना है. बीजेपी की इस यात्रा का मकसद आने वाले लोकसभा लोकसभा चुनावों के लिए जनता का समर्थन हासिल करना है. भाजपा की रणनीति के मुताबिक़ इससे कार्यकर्ता एकजुट होंगे तथा चुनावी मोड के लिए कमर कस लेंगे.
Also Read : राजा भैया ने किया नई पार्टी का ऐलान, SC/ST एक्ट पर बोले- सवर्णों के साथ नहीं होने देंगे भेदभाव
सभी सांसद, मंत्री और विधायक अपने क्षेत्रों में बाइक रैली में शामिल होंगे. प्रदेश पदाधिकारी, एमएलसी व राज्यसभा सदस्य भी रैली की अगुवाई करेंगे. क्षेत्र व जिला पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ता इस रैली को ऐतिहासिक बनाएंगे.
Also Read: लखनऊ में रेल मंत्री को गमला फेंककर मारा, सिर सहलाते नजर आए पीयूष गोयल
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला बाराबंकी, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर हरदोई, पद्मसेन चौधरी खीरी, सुधीर हलवासिया रायबरेली, लक्ष्मण आचार्य जौनपुर, रंजना उपाध्याय इटावा, उपेंद्र शुक्ला बस्ती, दयाशंकर सिंह महाराजगंज, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक मुरादाबाद, गोविंद नारायण शुक्ला मैनपुरी, पंकज सिंह गोरखपुर, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता गोंडा, अमरपाल मौर्य धौरहरा लखीमपुर खीरी और संजय राय भदोही में रहेंगे.
Also Read: कभी किसी बाहरी को बनाएं कांग्रेस अध्यक्ष तो होगा नेहरू के लोकतंत्र की परंपरा पर यकीन: पीएम मोदी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )