कोर्ट में टीवी कलाकार बोला- जब राहुल बनेंगे PM और मिलेंगे 6000 रुपए, तब दूंगा बीवी को गुजारा भत्ता

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों को 6 हजार रुपए महीने न्याय स्कीम के तहत देने की घोषणा की है. राहुल गांधी के इस घोषणा का इस्तेमाल मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एक टीवी कलाकार आनंद शर्मा ने अदालत में अपने बचाव में किया है. आनंद शर्मा ने कोर्ट में कहा कि ‘जब देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन जाएगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बन जायेंगे. फिर उन्हें इस स्कीम के तहत 6 हजार रूपये मिलने लगेंगे. तब वह अपनी पत्नी और बेटी को गुजारा भत्ता दे सकेंगे’. इससे पहले अदालत उन्हें गुजारा भत्ता देने के लिए जारी आदेश पर रोक लगा दे. आपको बता दें कि अदालत ने उन्हें अपनी पत्नी और बेटी को 4,500 रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता देने का आदेश 12 मार्च को दिया है.


Also Read: गुर्जर वोटों में BJP की सेंधमारी, सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए MLC वीरेन्द्र सिंह


अदालत में चल रहा घरेलू विवाद का मुकदमा

38 वर्षीय टीवी कलाकार आनंद शर्मा ने यहां परिवार न्यायालय के सामने शुक्रवार को इस आशय की याचिका दायर की. आनंद शर्मा की पत्नी और उसकी 12 वर्षीय बेटी पिछले कुछ समय उससे अलग रह रही हैं. पति-पत्नी के बीच विवाद का मुकदमा अदालत में विचाराधीन है. शर्मा के वकील मोहन पाटीदार ने शनिवार को बताया कि परिवार न्यायालय ने उनके मुवक्किल की इस याचिका पर सुनवाई के लिए 29 अप्रैल की तारीख तय की है. अदालत ने शर्मा को 12 मार्च को आदेश दिया था कि वह अपनी पत्नी और बेटी को 4,500 रुपये प्रति माह की अंतरिम भरण-पोषण राशि अदा करें.


Also Read: वाराणसी: भीम आर्मी के रोड शो को सशर्त अनुमति, चंद्रशेखर बोले- चौकीदार हो जाएं खबरदार


कांग्रेस की सरकार बनने तक इस फैसले पर लगे रोक

खुद को संघर्षशील टीवी कलाकार बताने वाले आनंद शर्मा की ओर से पेश याचिका में गुहार लगाई गई है कि इस अदालती आदेश पर ‘कांग्रेस की सरकार बनने तक’ रोक लगाई जाए. क्योंकि, फिलहाल उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह पत्नी-बेटी को इतनी रकम की नियमित अदायगी कर सकें. शर्मा ने कहा कि केंद्र में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो उनके बैंक खाते में ‘न्याय’ के तहत हर माह जमा होने वाले 6 हजार रुपये में से 4,500 रुपये भरण-पोषण राशि के रूप में उनकी पत्नी और बेटी के खाते में स्वयं सरकार द्वारा भिजवा दिए जाएं.


Also Read: प्रियंका गांधी की मौजदूगी में कांग्रेसियों की मनमानी, बिना टोल टैक्स दिए गुजरा काफिला


छोटा-मोटा रोल करते है टीवी में

याचिका में कहा गया है कि आनंद शर्मा टीवी धारावाहिकों में छोटे-मोटे रोल करते हैं. जिससे उन्हें हर महीने 5,000 से 6,000 रुपये की आय होती है. कमाई के इस इकलौते साधन से वह अपना और अपने माता-पिता का खर्च वहन करते हैं. जिससे कि घर का खर्चा भी बमुश्किल ही चल पाता है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )